22 DECSUNDAY2024 10:40:50 PM
Nari

कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट Hairstyle, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

  • Edited By neetu,
  • Updated: 13 Sep, 2021 04:25 PM
कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट Hairstyle, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

लड़कियां मेकअप पर तो खास ध्यान देती है। मगर अक्सर कहीं जाने पर बालों को सेट करने में बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। इसे आप कॉलेज या किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन में करके अपने बालों के अलग व अट्रैक्टिव लुक दे सकती है।

PunjabKesari

साथ ही ये करने में भी आसान होने से आप मिनटों में ही तैयार हो जाएगी।

PunjabKesari

अगर आपके बाल लंबे है तो आप French Braid कर सकती है।

PunjabKesari

इस तरह बालों की एक साइड पर 2-3 चोटियां बनाना भी सही रहेगा।

PunjabKesari

आप आधे बालों से फ्रेंच ब्रेड करके कॉलेज जा सकती है।

PunjabKesari

इस हेयर स्टाइल के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आपको बस आगे के कुछ बालों से चोटी बनाकर फिर पोनीटेल करना है।

PunjabKesari

अगर किसी पार्टी या फंक्नशन पर जा रही है तो ऐसा हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा।

PunjabKesari

किसी पार्टी के लिए आप ऐसा हेयर स्टाइल करके अपनी ड्रेस से मैचिंग रिबन के साथ उसे सजा सकती है।

PunjabKesari

बालों को बीच से बांटकर दोनों ओर से 1-1 चोटी करें। उसके बाद उसे गोलकर बन बना लें।

PunjabKesari

बालों को दोनों और से रोल करके भी हेयर स्टाइल कर सकती है। ये करने में आसान होने के साथ आपको शानदार लुक देगा।

PunjabKesari

 

 

Related News