22 DECSUNDAY2024 7:19:57 AM
Nari

कोई क्रीम नहीं yami के नैचुरल Glow का राज कच्ची organic हल्दी और नारियल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 13 May, 2023 03:43 PM

यामी गौतम की लोग ऐक्टिंग ही पसंद नही करते बल्कि उनकी ग्लोइंग स्किन के भी लोग दीवाने है। लोग उन्हें glow एंड लव्ली गर्ल भी कहते है क्योंकि वह इसकी ऐड में जो नजर आती रही है लेकिन असल में तो यामी की ग्लोइंग स्किन का राज घर के नुस्खे है।

इंस्टा पर शेयर किया था ब्यूटी सीक्रेट

यामी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ग्लोइंग स्किन का राज बताया था । उन्होंने सन किस ग्लोइंग स्किन के साथ सेल्फ़ी शेयर करते कहा की वो दिन की शुरुआत अपने फार्म की ऑर्गैनिक हल्दी और गर्म पानी से करती है। गर्म-गुनगुने पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर पीती है जो उनकी सेहत के साथ स्किन को भी साफ रखती है।

PunjabKesari

स्किन पोर्स के लिए घर से बना स्क्रब

स्किन पोर्स को टाइट रखने के लिए यामी घर का बना स्क्रब यूज़ करती है। आधा टीस्पून हल्दी और आधा टेबलस्पून चीनी पाउडर में थोड़ा सा शहद मिलाकर फ़ेस पर स्क्रबिंग करती है और फिर ताजे पानी से चेहरा धोती है। इससे उनकी स्किन टाइट भी रहती है और नमी वाली भी।

PunjabKesari

नहीं पीना भूलती नारियल पानी

यामी एक काम और करती है यामी नारियल पानी पीना नही भूलती । उनका कहना है कि नारियल पानी उनकी स्किन पर नैचुरल टोनर का काम देता है स्किन को हाइड्रेट रखता है और जब उनके लिप्स ड्राई या फटते है तो वह घी लगती है।

PunjabKesari
 तो देखा अपने यामी की फ़्लॉलेस स्किन का राज।आप भी महंगे प्रॉडक्ट्स छोड़ कर देसी टिप्स फ़ॉलो करें। 

Related News