22 NOVFRIDAY2024 9:53:42 AM
Nari

साज-सज्जाः गर्मियों में घर पर लगाएं बैंबू प्लांट, घर भी रहेगा कूल-कूल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Jun, 2021 05:30 PM
साज-सज्जाः गर्मियों में घर पर लगाएं बैंबू प्लांट, घर भी रहेगा कूल-कूल

फेंगशुई और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बांस का पौधा रखना बहुत अच्छा माना जाता है। मगर, साज-सज्जा व गर्मियों के लिए भी बांस का पौधा घर में रखना एक अच्छी ऑप्शन हो सकता है। बढ़ते पॉल्यूशन और कोरोना काल के चलते इन दिनों ऑर्गेनिक डैकोरेशन का क्रेज बढ़ गया है। इसी के चलते लोग अपने घरों में बांस का पौधा लगाने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

PunjabKesari

बैंबू प्लांट हवा को शुद्ध करने के साथ वातावरण को रोगमुक्त भी करता है। चूंकि इसे विकसित होने के लिए सूरज की रोशनी की भी जरूरत नहीं होती इसलिए इसे खिड़की या धूप वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए। इससे पौधा जल जाएगा और इसकी पत्तियां खराब हो जाएगी।

PunjabKesari

वहीं, गर्मियों के लिए भी बैंबू प्लांट बेस्ट ऑप्शन है, जिससे ना सिर्फ घर की सजावटी लुक मिलेगा बल्कि वातावरण भी ठंडा रहेगा। आप चाहें तो इसे बालकनी या गार्डन में भी लगा सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि इसपर ज्यादा सूरज की रोशनी ना पड़ें।

PunjabKesari

अगर आप भी बैंबू प्लांट रखने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप घर का मेकओवर कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं बैंबू प्लांट से घर की सजावट करने के कुछ यूनिक आइडिया...

PunjabKesari

घर की कोई दीवार खाली हैं तो आप वहां बैंबू जंगल बना सकते हैं।

PunjabKesari

किचन डैकोरेशन के लिए भी आप बैंबू प्लांट यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

बैंबू प्लांट को डैकोरेटिव बनाना चाहती हैं तो उसके साथ फ्लावर एड कर दें।

PunjabKesari

हैंगिंग बैंबू प्लांट से करें घर की सजावट।

PunjabKesari

हार्ट शेप बैंबू प्लांट भी गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

बाथरूम को डिफरेंट लुक देने के लिए भी आप बैंबू प्लांट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News