22 DECSUNDAY2024 4:11:00 PM
Nari

बजट में यूं करें बालकनी डैकोरेशन, बिना AC के भी घर रहेगा कूल-कूल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 31 Mar, 2021 01:16 PM
बजट में यूं करें बालकनी डैकोरेशन, बिना AC के भी घर रहेगा कूल-कूल

मेट्रो सिटी में रहने वाले व्यक्ति की ख्वाहिश होती हैं कि उनके फ्लैट या अपार्टमेंट में एक छोटी-सी बालकनी हो जहां बैठकर वह ठंडी हवा, बारिश की फुवारों का मजा ले सकें। वहीं, बात अगर फैशन की करें तो आजकल लोग अपनी बालकनी में गार्डन बना रहे हैं, ताकि वह ना सिर्फ ताजगी व ठंडक का मजा ले सके बल्कि इसके जरिए अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकें। ​यहां हम आपको बालकनी सजाने के कुछ सुपर कूल आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप घर के इस छोटे से हिस्से को भी खूबसूरत दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

कुर्सी, छोटी टेबल, गमले, लाइट्स के जरिए आप अपनी बालकनी की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

बालकनी को डैकोरेट करने के लिए विंड चाइंम और प्लांट्स लगाएं। जब ठंडी हवा चलेगी तो पौधों से पूरा घर ठंडा हो जाएगा। वहीं, इससे पॉजिटिव एनर्जी भी आएगी।

PunjabKesari

आप बालकनी में रबड़ प्लांट या मनी प्लांट आदि लगा सकती हैं। इनसे हरियाली छाई रहेगी और हर मौसम में आपको ताजगी का एहसास मिलेगा।

PunjabKesari

बालकनी में सुकून के पल बिताने के लिए भले ही चार कुर्सियां और एक मेज काफी होता है लेकिन आप जूट या फिर बेंत का फर्नीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप बालकनी में हल्के रंग की टाइल्स लगवा सकती हैं। हालांकि आजकल आर्टिफिशयल ग्रास का ट्रैंड भी खूब चल रहा है।

PunjabKesari

अगर आप अपनी बालकनी को इंडियन लुक देना चाहते हैं तो यह आइडिया आपके लिए बिल्कुल बेस्ट है।

PunjabKesari

सुंदर पर्दे और डिम लाइट्स, फ्रॉग, बटरफ्लाई, कलरफुल स्‍टोन आदि से भी आप अपनी बालकनी को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News