20 APRSATURDAY2024 9:08:20 AM
Nari

सिर्फ खाने में नहीं बल्कि घर चमकाने में भी काम आता है बेकिंग सोडा, ऐसे करें इस्तेमाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Jun, 2021 03:43 PM
सिर्फ खाने में नहीं बल्कि घर चमकाने में भी काम आता है बेकिंग सोडा, ऐसे करें इस्तेमाल

महिलाएं अक्सर केक कपकेक, ढोकला आदि चीजों को बेक करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करती है। मगर क्या आप जानती है कि आप इसे अपनी रोजमर्रा के कामों में भी इस्तेमाल कर सकती है। जी हां, बेकिंग सोडा की मदद से आप अपने घर को चमका सकती है। इससे टाइल्स, फ्रिज, चांदी के बर्तन आदि पर पड़े दाग व बदबू दूर होने में मदद मिलती है। चलिए जानते हैं बेकिंग सोडा के फायदे व इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में...

टाइल्स करें साफ

इसके लिए एक बाल्टी में 1/2 कप बोकिंग सोडा और मिलाएं। इससे फर्क व दीवार की टाइल्स को साफ करें। इससे टाइल्स पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी। 

स्लैब चमकाए

रसोईघर की स्लैब पर चिकनाई जमा होने की शिकायत रहती है। इसे साफ करने के लिए गर्म पानी में 1 बड़ा चम्मच सोडा मिलाकर प्रभावित जगह पर डाल दें। इसे 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। बाद में स्क्रब से साफ करें। आपकी स्लैब एकदम नई जैसे चमक उठेगी।

ओवन करें साफ 

ओवन को साफ करने के लिए कॉटन के कपड़े को हल्का सा गीला करके उसपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें। फिर इससे ओवन साफ करें। अलग ओवन पर पड़े दाग ज्यादा गहरे हैं तो इसपर हल्का सा बेकिंग सोडा डालकर हल्का सा पानी छिड़कर रातभर रहने दें। अगली सुबह गीले कपड़े से पोंछ लें। 

PunjabKesari

कपड़ों के दाग मिटाने के लिए

कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर इससे कपड़े धोएं। इससे कपड़ों पर लगे दाग, पीलापन आदि दूर हो जाएगा। वहीं सफेद कपड़ों पर इसे डालने से इनकी सफेदी व चमक बरकरार रहेगी। 

सिंक के दाग होंगे साफ 

इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इसे पूरी सिंक पर लगाकर 1 घंटे तक छोड़ दें। बाद में इसे ब्रश की मदद से साफ करें। आपकी सिंक एकदम नई जैसी हो जाएगी। 

कंघी या मेकअप ब्रश करें साफ 

इसके लिए एक बाउल में पानी व 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर इसमें कंघी या मेकअप ब्रश 30 मिनट तक डुबोएं। बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें। इससे इन चीजों पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी। 

बदबू भगाने में मददगार

अक्सर प्याज-लहसुन काटने के बाद हाथों से तेज बदबू आती है। इसे दूर करने के लिए हाथों पर बेकिंग सोडा व थोड़ा सा पानी डालकर रगड़ें। इससे बदबू दूर होने में मदद मिलेगी। 

फ्रिज के दाग व बदबू करें दूर

इसके लिए फ्रिज की ट्रे पर सोड़ा छिड़कर 30 मिनट कर छोड़ दें। बाद में इसे गीले कपड़े से साफ कर लें। इससे फ्रिज में जमा गंदगी व बदबू दूर हो जाएगी। 

PunjabKesari

चींटियों से दिलाए छुटकारा

गर्मियों में घर पर चींटिया आने की समस्या रहती है। ऐसे में आप नमक और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर प्रभावित जगह पर बुरक दें। इससे चींटिया आना बंद हो जाएगी। 

चांदी चमकाएं

इसके लिए एक पानी में बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर स्पॉन्ज या ब्रश की मदद से इसे चांदी के बर्तनों व गहनों पर लगा दें। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे कपड़े से रगड़ते हुए साफ करके पानी से धो लें। 

शावर के छेद खोलने में फायदेमंद 

अक्सर शावर व जेट में गंदगी जमा होने से इसके छेद बंद होने लगते है। ऐसे में इसे खोलने के लिए सिरके में बेकिंग सोडा मिलाकर इसे पॉलिथिन बैग में भर दें। फिर इस बैन में शावर व जेट डालकर रातभर छोड़ दें। सुबह इसे पानी से धो लें। इससे शावर व जेट के छेद खुल जाएंगे।


 

Related News