25 APRTHURSDAY2024 11:25:25 PM
Nari

मसालेदार खाने के शौकीन है तो बनाएं बादामी पनीर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 23 Jan, 2020 10:45 AM
मसालेदार खाने के शौकीन है तो बनाएं बादामी पनीर

अगर आप भी मसालेदार भोजन के शौकीन तो मार्कीट में जाकर फास्ट फूड खाने की बजाए घर पर ही कुछ मजेदार बनाएं। आज हम आपके लिए लाएं हैं टेस्टी और स्पाइसी बादामी पनीर की रेसिपी जो स्वादिष्ट होने के साथ बनाने में भी काफी आसान है। चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी।

Image result for badami paneer,nari

सामग्री

पनीर - 2 कप
बादाम - 15-20
लाल मिर्च - 2 कश्मीरी
अदरक - 1 इंच टुकड़ा
प्याज - 1 कटा हुआ
लहसुन - 1 टीस्पून (कटा हुआ)
टमाटर प्यूरी - 1/2 कप
हल्दी - 1/4 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
गरम मसाला - 1/2 टीस्पून
जीरा पाउडर - 1/2 टीस्पून
क्रीम - 2 टेबलस्पून
चीनी - 1 चुटकी
तेल - जरूरत अनुसार
नमक - स्वादानुसार

Related image,nari

बनाने का तरीका

1. बाउल में पनीर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, एक चम्मच तेल और नमक मिक्स करें।
2. इसे पैन में हल्का-सा तेल डालकर इसे फ्राई कर लें।
3. ग्राइडंर में  बादाम, कश्मीरी लाल मिर्च, प्याज, लहसुन, अदरक, 1/2 कप पानी डालकर स्मूद पेस्ट बना लें।
4. अब पैन में तेल गर्म करके इस पेस्ट को 2 मिनट तक फ्राई करें।
5. अब इसमें टमाटर प्यूरी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला और नमक मिक्स करके 2 मिनट तक पकाएं।
6. इस मसाले में पनीर, क्रीम और चीनी मिक्सकर 2 मिनट तक दोबारा पकाएं।
7. जब सब्जी अच्छी तरह पक जाए तो इसे बाउल में निकाल लें।
8. आखिर में इसे बादाम, क्रीम या हरी धनिया के साथ गार्निश करें।
9. लीजिए तैयार है आपका मसालेदार बादामी पनीर। अब आप रोटी या चावल के साथ इसका मजा लें।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News