05 DECFRIDAY2025 1:47:20 PM
Nari

Kiss करने की आदत बना सकती है, आपके बच्चें को बीमार

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 05 Mar, 2025 04:57 PM
Kiss करने की आदत बना सकती है, आपके बच्चें को बीमार

नारी डेस्क:  बच्चों को प्यार और स्नेह दिखाने का तरीका अक्सर उन्हें चूमने में होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बच्चों के गाल या होंठों पर किस करना सही है या नहीं? हालांकि यह एक सामान्य हो सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसा करना बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आइए, जानते है कि किस कारण से बच्चों को  Kiss करने से बचना चाहिए।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Kiss करना बच्चों के लिए तकलीफदेह हो सकता है। कई बार माता-पिता भी बिना सोचे-समझे बच्चे को बार-बार किस करते हैं, जिससे बच्चे को गंभीर बैक्टीरिया और संक्रमण हो सकता है। यह बच्चों के लिए सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, खासकर यदि किसी को फ्लू, सर्दी या स्किन इंफेक्शन हो।

PunjabKesari

क्यों खतरे में डाल सकते हैं बच्चों को किस करना?

बच्चों के गालों और चेहरे पर किस करना खासतौर पर खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह स्थान आंखों, मुंह और नाक के पास होता है, जिससे वायरस और बैक्टीरिया बच्चे के शरीर में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं। इससे बच्चे को सर्दी-जुकाम या किसी अन्य इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। इसके अलावा, नवजात बच्चों के शरीर में इन्फेक्शन का असर ज्यादा जल्दी और गहरा हो सकता है। अगर किसी को स्किन का इंफेक्शन है, तो चूमने से वह इंफेक्शन भी बच्चे को हो सकता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: Delhi HC New Guidelines: स्कूलों में बच्चों के स्मार्टफोन पर नहीं लगा सकते Ban

किसे नहीं करना चाहिए किस?

घर में आए किसी भी बाहरी व्यक्ति को बच्चे को किस करने से बचना चाहिए, क्योंकि वह अपने साथ कई जर्म्स और बैक्टीरिया लेकर आ सकता है। अगर माता-पिता बच्चे को चूम रहे हैं, तो उनकी सलाह है कि उन्हें बच्चे के गाल पर किस करने से बचना चाहिए, और अगर किस करना है तो सिर के ऊपर (फॉरेहेड) पर करना सबसे सुरक्षित है। लेकिन होंठों के आसपास किस करने से बिल्कुल बचना चाहिए।

PunjabKesari

इसलिए, बच्चों को किस करने से पहले यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप उनकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। अगर बच्चे को किस करना जरूरी लगे, तो सावधानी बरतें और सुनिश्चित करें कि आप किसी भी प्रकार के संक्रमण या बैक्टीरिया से बच्चे को बचा रहे हैं।
 
 

 
 

Related News