23 DECMONDAY2024 9:36:14 AM
Nari

दीपिका पादुकोण नहीं करवाती फेशियल, जानिए उनके 6 ब्यूटी सीक्रेट्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Jan, 2019 04:03 PM
दीपिका पादुकोण नहीं करवाती फेशियल, जानिए उनके 6 ब्यूटी सीक्रेट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शादी के बाद आज अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सुदंर दिखने के लिए वह किन चीजों का इस्तेमाल करती हैं? चलिए आज दीपिका पादुकोण के बर्थडे (Deepika Birthday) पर हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे उनकी स्किन हर वक्त खिली-खिली रहती है।

 

दीपिका पादुकोण का ब्यूटी सीक्रेट (Deepika Padukone Beauty Secrets)

नो शूटिंग, नो मेकअप

दीपिका ने बताया कि जब वह शूटिंग पर नहीं होती हैं तो वो मेकअप नहीं करतीं। नहाते समय वो लूफा का इस्तेमाल करती हैं। उनका मानना है कि इससे ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और यह स्किन के डेड सेल्स को निकालने में भी मदद करता है।

PunjabKesari, Deepika Padukone Image, दीपिका पादुकोण इमेज, Deepika Beauty Secret Image

नारियल तेल से करती हैं टैन रिमूव

टैनिंग साफ करने के लिए भी दीपिका पादुकोण नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। जब चेहरे पर टैनिंग होती है तो नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे की मालिश करती हैं।

 

क्लींजर से उतारती हैं मेकअप

दीपिका का कहना है कि वह फेशियल नहीं करवाती बल्कि इसकी बजाए वो क्लीनअप करवाना पसंद करती हैं। मेकअप साफ करने के लिए वह क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं और त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए क्रीम जरूर लगाती हैं।

PunjabKesari, Deepika Padukone Image, दीपिका पादुकोण इमेज, Deepika Beauty Secret Image

फेशियल नहीं करवाती दीपिका

उन्होंने कहा कि वह अधिक फेशियल नहीं करवाती। इसकी बजाए वह कभी-कभी क्लीनअप करवाना पसंद करती हैं। इसके अलावा मेकअप के लिए वह क्लींजर, टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं।

 

नारियल तेल से करती हैं हेयर मसाज

एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वह बालों की हफ्ते में एक बार नारियल तेल से मसाज जरूर करती हैं। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही अपने बालों में नारियल तेल लगाती हैं। इसके अलावा वह समय-समय पर हेयर स्पा भी लेती रहती हैं।

PunjabKesari, Deepika Padukone Image, दीपिका पादुकोण इमेज, Deepika Beauty Secret Image

हेल्दी डाइट भी है ब्यूटी सीक्रेट

दीपिका का कहना है कि खूबसूरत दिखने के लिए के लिए केवल ब्यूटी प्रॉडक्ट्स यूज करने नहीं जरूरी होते, बल्कि डाइट प्लान बढ़िया भी होना जरूरी है। उनकी डाइट में जहां उपमा, इडली, वसायुक्त दूध, दाल, चावल, सलाद, रोटी और फ्राई फिश, हैल्दी स्नैक्स, फिल्टर कॉफी, हरी-पत्तेदार सब्जी शामिल होती हैं वहीं वह जंक फूड और अनहेल्दी चीजों से परहेज करती हैं।

PunjabKesari, Deepika Padukone Image, दीपिका पादुकोण इमेज, Deepika Beauty Secret Image

खूब पानी पीती हैं दीपिका

स्किन को डिटॉक्स व हाइड्रेट करने के लिए दीपिका दिनभर में खूब पानी पीती हैं। पानी पीने से त्वचा में निखार आता है और स्किन हाइड्रेट बनी रहती है। 

PunjabKesari, Deepika Padukone Image, दीपिका पादुकोण इमेज, Deepika Beauty Secret Image

नारियल पानी है डाइट का हिस्सा

दीपिका की ग्लोइंग स्किन और काले बालों का राज काफी हद तक नारियल पानी भी है। ऐसे में वह नारियल तेल से मसाज करने के साथ-साथ नारियल पानी पीना भी पसंद करती हैं।

PunjabKesari, Deepika Padukone Image, दीपिका पादुकोण इमेज, Deepika Beauty Secret Image

दीपिका की ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं योग

उनका कहना है कि वह योग के बिना नहीं रह सकती है। फिट रहने के लिए वह शीर्षासन जैसे योगासन करती हैं। वहीं खुद की शादी में भी दीपिका के चेहरे पर एक अलग ग्लो दिखाई दिया था, जिसका कारण भी काफी हद तक शीर्षासन है। इससे त्वचा में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है। इससे चेहरा न सिर्फ ग्लो करता है बल्कि एंटी-एजिंग की समस्याएं भी दूर रहती हैं।

PunjabKesari, Deepika Padukone Image, दीपिका का ब्यूटी सीक्रेट इमेज, Deepika Beauty Secret Image

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News