23 DECMONDAY2024 4:13:49 AM
Nari

दुल्हन की तरह सजी Ayodhya! दिवाली पर 24 लाख दीयों से जगमग करेगी रामनगरी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Nov, 2023 05:45 PM
दुल्हन की तरह सजी Ayodhya! दिवाली पर 24 लाख दीयों से जगमग करेगी रामनगरी

दिवाली की रौनक तो वैसे सारे देश में ही देखने को मिल रही है। लेकिन रामनगरी अयोध्या में दिवाली पर दीपोत्सव होने वाला है। रिपोर्ट्स तो यहां तक है कि इस बार रामनगरी को 24 लाख दीयों से सजाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा। 

PunjabKesari

शहर रंग- बिरंगी लाइटों से जगमग उठ चुका है। वहीं अयोध्य में बने धर्म पथ पर गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस के सातों अध्याय (बाल कांड, अयोध्य कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड, लंका कांड और उत्तर कांड) पर आधारित खूबसूरत द्वार बनाए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

वहीं शहर में कई तरह की लाइटों से सजाने संवारने का काम तेजी से हो रहा है। धर्मपथ पर रंग बिरंगी लाइट्स लगाई जा रही हैं, जिसमें राम मंदिर मॉडल, चांद मॉडल, दीप मॉडल की लाइटों से अयोध्या को जगमग किया जा रहा है।  आप डालें की आयोध्या की खूबसूरती पर नजर...

PunjabKesari

घाटों पर भी लाइटों से सजावट की जा रही है। ये बाहर से आए भक्तों के लिए एक आकर्षण है।

PunjabKesari

 

रामलीला के कार्यक्रम के लिए तैयारीयां जोरों पर हैं..

PunjabKesari

Related News