28 APRSUNDAY2024 1:48:28 PM
Nari

एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गॉर्डन की आप भी कर लें सैर

  • Updated: 27 Mar, 2018 05:01 PM
एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गॉर्डन की आप भी कर लें सैर

श्रीनगर पर कुदरत पूरी तरह से मेहरबान है। उत्तर भारत के इस राज्य के हर कोने की अलग ही खासियत है। इसी लिए लोग इसे धरती का स्वर्ग भी कहते हैं। दूर-दूर से लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं। इस मौसम में आप भी कश्मीर की वादियों की सैर करने के बारे में सोच रहे हैं तो हाल ही में पर्यटकों के लिए एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खुल गया है। 
PunjabKesari

श्रीनगर में जबरवान पहाड़ियों पर 200 कनाल भूमि में फैले 12.15 लाख ट्यूलिप फूल इस गार्डन की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। ट्यूलिप के अलावा इस बार गार्डन में डेफोडिल और नारसिसिस के फूल भी उगाए गए हैं। 
PunjabKesari

हर साल की तरह इस बार भी भारी तादाद में पर्यटक इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से यहां आ रहे हैं। श्रीनगर घूमने के मन बना लिया हो तो इस मौसम में ट्यूलिप के फूलों का गॉर्डन देखने का मौका आपको भी मिल सकता है। 4

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News