महिलाओं को घर की साज-सजावट का बहुत शौक होता है। किचन, बेडरुम, गार्डन घर के एक-एक कोने को वह अपने हिसाब से सजाना पसंद करती हैं। मुख्यतौर पर अपने घर के बगीजे को तो महिलाएं बहुत ही प्यार से सजाती हैं। रंग-बिरंगे फूल और पौधों के साथ बगीचे को एक डिफ्रेंट लुक देती हैं लेकिन कई बार उन्हें समझ नहीं आता कि बगीचे की सजावट और भी अच्छे से कैसे की जाए। आज आपको कुछ ऐसे बेहतरीन आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपना बगीचा सजा सकते हैं।
गार्डन की एक अलग साइड पर आप ऐसे गमले लगाकर उनमें रंग-बिरंगे फूल सजा सकते हैं।
पुराने पड़े बॉक्स को दोबारा से पेंट करके उसके ऊपर फूलों को रख सकते हैं।
अगर आपके पास कोई पुराने डिब्बे हैं तो उनमें मिट्टी डालकर आप गार्डन के अलग-अलग कॉर्नर पर रख सकते हैं।
गार्डन में आप ऐसे एक टोकरी में सजावटी आइटम्स भी लगा कर रख सकते हैं।
बगीचे में आप इस तरह की अलग-अलग आइटम्स बुद्धा की मूर्ति और कुछ पौधे भी लगा सकते हैं।
पुराने पड़े बेकार टायर को पेंट करके उसमें रंग-बिरंगे फूल उगा सकते हैं।
बैठने के लिए आप बगीचे में ऐसा अरेंजमैंट कर सकते हैं।
बगीचे में आप वॉटर फाउंटेन सजा सकते हैं। इससे गार्डन को एक डिफ्रेंट लुक मिलेगा।
रंग-बिरंगे फूलों के साथ आप अपना गार्डन महका सकते हैं।
एक स्पेशल कॉर्नर में आप हरियाली वाले पौधे लगाकर बगीचे को ग्रीन डेकोर लुक दे सकते हैं।