03 MAYFRIDAY2024 1:01:04 PM
Nari

घर ही नहीं गार्डन भी हो खूबसूरत, बगीचे को सजाने के लिए यहां से लें Ideas

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Apr, 2024 03:14 PM
घर ही नहीं गार्डन भी हो खूबसूरत, बगीचे को सजाने के लिए यहां से लें Ideas

महिलाओं को घर की साज-सजावट का बहुत शौक होता है। किचन, बेडरुम, गार्डन घर के एक-एक कोने को वह अपने हिसाब से सजाना पसंद करती हैं। मुख्यतौर पर अपने घर के बगीजे को तो महिलाएं बहुत ही प्यार से सजाती हैं। रंग-बिरंगे फूल और पौधों के साथ बगीचे को एक डिफ्रेंट लुक देती हैं लेकिन कई बार उन्हें समझ नहीं आता कि बगीचे की सजावट और भी अच्छे से कैसे की जाए। आज आपको कुछ ऐसे बेहतरीन आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपना बगीचा सजा सकते हैं। 

गार्डन की एक अलग साइड पर आप ऐसे गमले लगाकर उनमें रंग-बिरंगे फूल सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

पुराने पड़े बॉक्स को दोबारा से पेंट करके उसके ऊपर फूलों को रख सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आपके पास कोई पुराने डिब्बे हैं तो उनमें मिट्टी डालकर आप गार्डन के अलग-अलग कॉर्नर पर रख सकते हैं। 

PunjabKesari

गार्डन में आप ऐसे एक टोकरी में सजावटी आइटम्स भी लगा कर रख सकते हैं।

PunjabKesari

बगीचे में आप इस तरह की अलग-अलग आइटम्स बुद्धा की मूर्ति और कुछ पौधे भी लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

पुराने पड़े बेकार टायर को पेंट करके उसमें रंग-बिरंगे फूल उगा सकते हैं।

PunjabKesari

बैठने के लिए आप बगीचे में ऐसा अरेंजमैंट कर सकते हैं।

PunjabKesari

बगीचे में आप वॉटर फाउंटेन सजा सकते हैं। इससे गार्डन को एक डिफ्रेंट लुक मिलेगा।

PunjabKesari

रंग-बिरंगे फूलों के साथ आप अपना गार्डन महका सकते हैं।   

PunjabKesari

एक स्पेशल कॉर्नर में आप हरियाली वाले पौधे लगाकर बगीचे को ग्रीन डेकोर लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News