22 DECSUNDAY2024 12:00:56 PM
Nari

अर्जुन रामपाल भी बने कोरोना का शिकार, कहा- यह समय बहुत डरावना है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 Apr, 2021 10:53 AM
अर्जुन रामपाल भी बने कोरोना का शिकार, कहा- यह समय बहुत डरावना है

बी-टाउन सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिन सोनू सूद और नील नितिम मुकेश कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब एक्टर अर्जुन रामपाल कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर दी है। 

PunjabKesari

एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया जो पाॅजिटिव आया है। हालांकि मुझे कोरोना के कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं। मैंने अपने आप को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है और आवश्यक चिकित्सा प्राप्त कर रहा हूं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं जो मेरे लिए जरूरी है। उन सभी से जो पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया ध्यान रखें और आवश्यक सावधानी बरतें।'

 

 

एक्टर ने आगे लिखा, 'यह हमारे लिए बहुत डरावना समय है, लेकिन अगर हम थोड़े समय के लिए जागरूक रहें तो यह बहुत लाभ देगा। हम मिलकर कोरोना से लड़ सकते हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि बीते दिन सोनू सूद, फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, नील नितिन मुकेश कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। नील नितिन मुकेश के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मामलों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और सैनेटाइज करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

Related News