26 DECTHURSDAY2024 7:34:16 AM
Nari

'वह मुझे हमेशा अच्छा दिखाती है' गर्लफ्रेंड मलाइका के नाम अर्जुन का प्यार भरा मैसेज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Jun, 2021 11:13 AM
'वह मुझे हमेशा अच्छा दिखाती है' गर्लफ्रेंड मलाइका के नाम अर्जुन का प्यार भरा मैसेज

बाॅलीवुड के सबसे चर्चित लव बर्ड अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिश्तें को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। एक बार फिर अर्जुन कपूर ने मलाइका पर अपना प्यार लुटाया है। एक्टर ने अपनी लेडी लव के लिए एक प्यार भरी पोस्ट शेयर की है। जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'एक साल में कितने अंतर आ जाते हैं। एक साल पहले मैं निराश, थका हुआ और भ्रमित था, आज मैं नई ऊर्जा, जोश और दृढ़ संकल्प के साथ तैयार बैठा हूं कि मैं किसी भी जीवन में किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं सिर्फ उन सभी को स्वीकार करना चाहता हूं जो मेरे करीब हैं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है, समर्थन किया है और मेरी देखभाल की।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

 

अर्जुन ने आगे लिखा, 'मेरे काम के साथी, प्रशंसक, दोस्त, परिवार और मेरा बच्चा मेरे साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद।' इसके साथ ही अर्जुन ने फोटो क्रेडिट में मलाइका अरोड़ा का नाम देते हुए लिखा, 'वह मुझे खूबसूरत दिखाती हैं।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि साल 2017 में अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका की लाइफ में अर्जुन कपूर आए। दोनों एक-साथ काफी खुश हैं लेकिन दोनों के बीच उम्र के अंतर के कारण लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। लोगों की मानसिकता को लेकर मलाइका ने कहा था कि जब बड़ी उम्र ता आदमी अपने से छोटी लड़की को डेट करता है तो लोग उसकी तारीफ करते हैं लेकिन जब एक बड़ी उम्र की लड़की अपने से छोटे लड़के को डेट करती है तो वो गलत हो जाती है।

Related News