26 DECTHURSDAY2024 6:54:24 AM
Nari

मलाइका के साथ अर्जुन को फिर आया गुस्सा, बोले- ओ लाल शर्ट वाले उतर यहां से..अब डर कर कहां भाग रहा है?

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 01 Mar, 2021 05:27 PM

एक्टर अर्जुन कपूर हाल में ही गर्लफ़्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ करीना कपूर खान के घर उनके दूसरे बेटे को मिलने पहुंचे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अर्जुन कपूर गुस्से में आ गए और एक शख्स को फटकार लगाते हुए दिखाई दिए। 
PunjabKesari, arjun malaika

दरअसल, वहां पर मौजूद एक शख्स दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था जिसे देखकर अर्जुन भड़क उठे।  वीडियो में अर्जुन कहते नजर आ रहे हैं, 'आप बिल्डिंग के अंदर ऐसे मत चढ़ा करो, ये गलत होता है...रिक्वेस्ट है आपसे।' इसके बावजूद भी एक शख्स दीवार पर चढ़ा रहा था जिसपर अर्जुन कपूर ने कहा- आप मान ही नहीं रहे हो। तभी अर्जुन कपूर के सामने से मलाइका अंदर जाती नजर आती हैं। मलाइका फोटोगाफ्रर्स को हाय भी बोलती है। बाद में अर्जुन दीवार के पास पहुंचे और एक शख्स को आवाज देते हुए उन्होंने कहा, 'भाई साहब, लाल शर्ट वाले, क्यों डर के भाग रहे हो?'
PunjabKesari

बता दें कि मलाइका अर्जुन काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इससे पहले भी इन्हें एक-साथ कई बार स्पॉट किया गया है। वही करीना के दूसरे बेटे को देखने के लिए घर पर लोगों का आना जाना लगा हुआ है।
 

Related News