23 DECMONDAY2024 1:01:46 AM
Nari

शूरा से शादी करके बदली अरबाज की किस्मत, बोले - 'अब ज्यादा फेमस हो रहा हूं...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Apr, 2024 04:56 PM
शूरा से शादी करके बदली अरबाज की किस्मत, बोले - 'अब ज्यादा फेमस हो रहा हूं...'

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान शादी के बाद से खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। आए दिन वह अपनी दूसरी बेगम शूरा खान के साथ स्पॉट हो जाते हैं। कभी एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट या फिर किसी सैलून के बाद बॉलीवुड का नया कपल अक्सर दिख ही जाता है। फैंस को भी दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है। शादी के बाद अरबाज को काफी लाइमलाइट मिल रही है और यह बात वह खुद भी स्वीकार करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने बताया कि शूरा खान के साथ शादी के बाद वह काफी फेमस हो गए हैं।

पैपाराजी के साथ भी अच्छे हुए रिश्ते 

एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा कि - 'शूरा से शादी के बाद मेरा पैपराजी के साथ भी रिश्ता पहले से बहुत अच्छा हुआ है। मैं उनसे पहले से ज्यादा मिलनसार हो चुका हूं। मुझे ये भी लगता है कि इस समय मैं प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहता हूं। कभी-कभी कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं जिन पर ज्यादा ध्यान देना होता है।'

PunjabKesari

'सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुआ हूं' 

अरबाज ने आगे कहा कि  - 'कुछ साल पहले तक उन्हें तस्वीरें खिंचवाने में भी चुभन सी होती थी पर 10-15 सालों में अब पैपाराजी कल्चर काफी बढ़ गया है। एक्टर ने आगे कि उनकी पब्लिक इमेज जीरो हो चुकी थी पर सोशल मीडिया के कारण आज वह लोगों में काफी फेमस हैं।'

PunjabKesari

कैमरी पर घमंडी न दिखें 

अरबाज ने इस दौरान यह भी कहा कि वो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि वो कैमरे पर घमंडी न दिखें। उनकी बॉडी लैंगवेज बिल्कुल अच्छी रहे। बीती रात अरबाज और शूरा खान एक इफ्तार पार्टी में स्पॉट हुए थे। इस दौरान दोनों की वीडियो भी सोशल  मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। एक वीडियो में अरबाज शूरा एक दूसरे के खाना खिलाते दिख रहे थे। ऐसे में फैंस को उनका आपसी प्यार काफी पसंद आया था।   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pratham Zala (@prathamzala_30)

Related News