24 APRTHURSDAY2025 10:42:56 PM
Nari

AR Rahman की तबीयत बिगड़ने पर हुआ बड़ा खुलासा, ये वजह आई सामने

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 16 Mar, 2025 04:54 PM
AR Rahman की तबीयत बिगड़ने पर हुआ बड़ा खुलासा, ये वजह आई सामने

नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और सिंगर एआर रहमान को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई थी। खबर थी कि एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर के बाद उनके फैंस बेहद परेशान हो गए थे। लेकिन अब एआर रहमान के बेटे अमीन रहमान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।

अमीन रहमान ने दी हेल्थ अपडेट

एआर रहमान के बेटे अमीन रहमान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की तबीयत अब ठीक है। अमीन ने लिखा, "हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता को डिहाइड्रेशन की वजह से थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही थी, इसलिए उन्हें कुछ रेगुलर टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है।"

PunjabKesari

अस्पताल से एआर रहमान का डिस्चार्ज

एआर रहमान की टीम ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया कि अब सिंगर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बयान में यह भी कहा गया कि उन्हें सफर के दौरान डिहाइड्रेशन हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। डॉक्टरों ने उनके रूटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। फिलहाल एआर रहमान की तबीयत अब ठीक है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

ये भी पढ़े: Holi पर एक बार फिर टूटी Srijana Subedi, पोस्ट शेयर कर कहा - ऐसा लगता है जैसे 11 साल..."

PunjabKesari

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का भी आया बयान

एआर रहमान के स्वास्थ्य को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी एक ट्वीट किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, "जैसे ही मैंने यह खबर सुनी कि एआर रहमान को खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है, मैंने डॉक्टरों से बात की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर वापस आ जाएंगे। मैं खुश हूं कि वह स्वस्थ हैं।"

एआर रहमान के फैंस के लिए राहत की खबर है कि वह अब पूरी तरह से ठीक हैं। 

Related News