22 NOVFRIDAY2024 6:33:54 AM
Nari

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Apple iPhone-13, जानिए कीमत और फीचर्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Sep, 2021 10:18 AM
नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Apple iPhone-13, जानिए कीमत और फीचर्स

आईफोन-13, आईफोन-13 मिनी, आईफोन-13 प्रो और आईफोन-13 प्रो मैक्स एप्पल की लाइनअप पहली बार भारत में आ रही है। Apple ने मंगलवार को अपने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग (वर्चुअल इवें) इवेंट में iPhone-13 लाइनअप के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट्स में चार नए मॉडल लॉन्च किए। नए एंट्री-लेवल मॉडल और 5G इनेबल्ड iPad मिनी के साथ iPad सेगमेंट में जरूरी अपडेट हुए, जिसे डिजाइन अपग्रेड भी मिला।

भारत में लॉन्च हो रही एप्पल आईफोन की नई सीरिज

फोन भारत में 17 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। आप इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजान जैसी ऑनलाइन वेबसाइड पर ऑर्डर कर सकते हैं।

PunjabKesari

कितनी होगी कीमत?

आईफोन-13 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए और आईफोन-13 प्रो मैक्स की कीमत 1,29,900 रुपए है। वहीं, आईफोन 13 मिनी की शुरुआती कीमत 69,900 रुपए और आईफोन 13 की 79,900 रुपए है, जो पिछले साल की तरह ही है।

A15 बायोनिक पर चलाता है iPhone-13

Apple की iPhone-13 सीरीज-A15 बायोनिक चिपसेट पर चलती है, जो 6-कोर चिपसेट है। IPhone-13 प्रो-सीरीज 120 हर्ट्ज डायनेमिक रिफ्रेश रेट या जिसे Apple 'प्रोमोशन' एडेप्टिव रिफ्रेश रेट' कहा जाता है, कई कैमरों के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर की सुविधा भी है, जो 4-कोर जीपीयू के साथ भी आता है। इसके अलावा इसमें मशीन लर्निंग टास्क के लिए 16-कोर न्यूरल इंजन भी है।

दोगुणी होगी फोन की स्टोरेज

एपल ने आईफोन-13 और आईफोन-13 मिनी की शुरुआती कीमत भी पिछले साल की तरह ही करीब 79,900 रुपए और 69,900 रुपए रखी है। Apple ने प्रो सीरीज के लिए कीमतों की पुष्टि कर दी है। यही नहीं, बेस ऑप्शन के लिए स्टोरेज अब दोगुनी होकर 128GB हो गई है। इस लेटेस्ट मॉडल आईफोन-13 प्रो, आईफोन-13 प्रो मैक्स में 4 स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB, 512GB और 1TB मिल सकता है। बता दें कि आईफोन में मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता। गौरतलब है कि 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स की शुरुआत इन्हीं कीमतों पर हुई थी।

PunjabKesari

मिलेंगे नए कलर्स

इसमें मिडनाइट, ब्लू, पिंक, स्टारलाईट और प्रोडक्ट रेड वेरिएंट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे, जो ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और ब्लू कलर में मिलेंगे। वहीं, iPhone 13 प्रो मैक्स ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा। iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max दोनों 128GB, 256GB, 512GB और एक नए 1TB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। इसके आलावा इसकी डिस्प्ले में 1200 निट्स ब्राइटनेस, XDR डिस्प्ले यूजर्स के लिए ब्राइट, रिच एक्सपीरियंस के नए फीचर्स भी हैं। IPhone-13 और iPhone 13 मिनी की डिस्प्ले का आकार 6.1-इंच और 5.4-इंच है।

आईफोन लाइनअप इंडिया प्राइसिंग

iPhone SE: Rs. 39,990 (64GB)
iPhone 12 mini: Rs. 59,990 (64GB)
iPhone 12: Rs. 65,900 (64GB)
iPhone 13 mini: Rs. 69,900 (128GB)
iPhone 13: Rs. 79,900 (128GB)
iPhone 13 Pro: Rs. 1,19,900  (128GB)
iPhone 13 Pro Max: Rs. 1,29,900 (128GB)

PunjabKesari

Related News