
नारी डेस्क: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भले ही अपनी पर्सनल ज़िंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं लेकिन फिर भी कभी ना कभी उनकी तस्वीरें वायरल हो ही जाती है। हाल ही में कपल की लंदन वाले घर में पूजा के बाद एक पुजारी के साथ खड़े होने की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए।

कोहली और शर्मा आमतौर पर अपने परिवार और रोज़ाना की ज़िंदगी की डिटेल्स को पब्लिक से दूर रखते हैं। अब इस वायरल फोटो में पूजा सेरेमनी पूरी होने के बाद कपल एक पुजारी के साथ पोज़ देते हुए दिख रहे है। यह जगह लंदन में उनके घर की बताई जा रही है। कोहली और शर्मा दोनों ने सादे पारंपरिक कपड़े पहने हैं जो इस मौके की गंभीरता और महत्व को दिखाते हैं।
सेरेमनी के पीछे का कॉन्टेक्स्ट और इवेंट के बारे में कोई भी एक्स्ट्रा डिटेल्स अवेलेबल जानकारी में नहीं बताई गई हैं। सिर्फ़ वही इमेज सर्कुलेट हुई है, जिसमें धार्मिक रस्म के बाद कपल और पुजारी दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कपल ने अपने लंदन वाले घर में पूजा करवाई है। दिसंबर में, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन के वराह घाट पर स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने गए थे।
बातचीत के दौरान, प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें ज्ञान भरी बातें बताईं और उन्हें अपने प्रोफेशनल काम को भगवान की सेवा के रूप में देखने की सलाह दी। उन्होंने ईमानदारी, विनम्रता और भक्ति के साथ जीवन जीने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया, और उन्हें सर्वशक्तिमान का नाम जपने के लिए भी प्रोत्साहित किया। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी 2017 में हुई थी। कपल ने 2021 में अपनी बेटी वामिका और 2024 में अपने बेटे अकाय का वेलकम किया।