![ट्रेडिशनल लुक में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते दिखीं अनुष्का, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_11image_17_58_367581214anushkanaripunjabkesar-ll.jpg)
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस है बल्कि अच्छी प्रोड्यूसर भी है। अनुष्का शर्मा जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं, उतना ही सुर्खियां बटौरता है उनका स्टाइल। अनुष्का वैस्टर्न व एथनीक दोनों लुक को काफी कंफर्ट तरीके से फ्लॉन्ट करती हैं। इन दिनों अनुष्का अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जाॅय कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने पति विराट कोहली के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान अनुष्का का दिवाली लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_51_525603552anushka-naripunjabkesari-1.jpg)
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह आफ व्हाइट सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, मैचिंग एयररिंग्स और ओपन हेयर्स के साथ कंप्लीट किया है।
इस दौरान अनुष्का बेबी बंप फ्लान्ट करते नजर आई। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अनुष्का ने लिखा, 'घर पर बैठकर खाना खाने के लिए तैयार हो गई हूं। यह बहुत मजेदार था। आशा है कि आप सभी की दिवाली खूबसूरत रही होगी।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_52_457403861anushka-naripunjabkesari-2.jpg)
गौरतलब है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और खेल नगरी की सबसे फेमस जोड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को यह खुशखबरी दी थी। वहीं अनुष्का आईपीएल मैच में पति विराट को चीयर करने पहुंची हुई थी।