27 DECFRIDAY2024 1:07:36 AM
Nari

बिग- बॉस के बाद हुआ Ankit Lokhande का बुरा हाल, एक्ट्रेस का छलका दर्द , कहा- 'मैंने विक्की को ..'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Apr, 2024 04:05 PM
बिग- बॉस के बाद हुआ Ankit Lokhande का बुरा हाल, एक्ट्रेस का छलका दर्द , कहा- 'मैंने विक्की को ..'

टीवी की फेमस एक्ट्रेस और बिग- बॉस फेम अंकिता लोखंडे का हाल ही में अपने पति विक्की जैन के साथ पहला म्यूजिक वीडियो 'ला पिला दे शराब' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। ये गाना खूब तहलका मचा रहा है। कपल गाने के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान अंकिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिग- बॉस के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव को लेकर बात की। 

PunjabKesari

मुझे खौफ होने लगा था- अंकिता

गाने का प्रमोशन करने पहुंचे अंकिता और विक्की से जब पूछा गया कि लोग आपके बारे में बहुत सारी बातें करते हैं। जब आप बिग- बॉस के घर के अंदर थे तब भी और आज भी, लेकिन क्या ऐसा कहा जा सकता है कि अब ये चीजें आपको इफेक्ट नहीं करती हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'बिग- बॉस के बाद थोड़ा हुआ था। मुझे एन्जाईटी होने लगी थी। मैं विक्की को बोलती भी थी कि मुझे लग रहा कहा है कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं। मुझे रात- रातभर नींद नहीं आती है। मुझे चीजों से खौफ होने लगा था।'

PunjabKesari

लोगों के तानों से पड़ने लगा था फर्क- अंकिता

वहीं अंकिता आगे कहती हैं कि, 'ये चीजें तब हुईं जब विक्की और मेरे परिवार ने मुझे समझा। पहले लोगों की बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन बिग- बॉस के बाद से पड़ने लगा है। हालांकि अब मैं वापस से उस स्टेट में आ गई हूं, जहां पर मुझे इस बात का फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या कह रहे हैं।'

PunjabKesari

बता दें, बिग- बॉस के दौरान अंकिता की विक्की से बहुत अनबन होती थी। कहा जा रहा था कि बाहर निकलते ही दोनों का तलाक हो जाएगा, लेकिन बाहर आकर उनका रिश्ता मजबूत हुआ है। वहीं अंकिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो इससे पहले वो रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में नजर आई थीं। वैसे तो फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में अंकिता की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है।
 

Related News