सीरियल 'बेइंतहा' फेम अंजलि कपूर इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनीं हुई है। हाल ही में अंजलि ने एक चौंकाने वाले राज से पर्दा उठाया है। अंजलि ने बताया कि वो ऐसे मुश्किल समय से गुजरी हैं कि उनका जिंदगी पर से विश्वास तक उठ गया था। यहां तक कि अपने बाॅयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद वह बहुत अकेली पड़ गई थी। जिस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई।
View this post on Instagram A post shared by 𝐀𝐧𝐣𝐚𝐥𝐢 𝐊𝐚𝐩𝐨𝐨𝐫 🧜♀️ (@anjali_kapoorofficial)
A post shared by 𝐀𝐧𝐣𝐚𝐥𝐢 𝐊𝐚𝐩𝐨𝐨𝐫 🧜♀️ (@anjali_kapoorofficial)
अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर को याद करते हुए अंजलि ने कहा- 'मैं मुंबई अपने पार्टनर के साथ एक्टर बनने आई थी। मेरा पार्टनर सिंगर बनना चाहता था लेकिन मुंबई शहर में अकेले रहना मुमकिन नहीं। स्ट्रगल करते हुए जब एक को सफलता मिल जाती है और वो करियर में आगे बढ़ जाता है। फिर वह अपने पुराने साथी को अकेला छोड़ देता है। मेरे साथ भी यही हुआ था।' अंजलि कहती है- 'तब मैं बहुत अकेली पड़ गई थी। एक नए शहर में मेरे लिए दिन काटना काफी मुश्किल हो गया था। वो इंसान मेरे लिए मेरा सबकुछ था। तीन साल लगे इस बात को स्वीकार करने में कि अब वो मुझे छोड़कर जा चुका है। वो अब अपनी जिंदगी में किसी और के साथ आगे बढ़ गया है। मैं बहुत डिप्रेस्ड हो गई थी और ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाई। मैं वापिस अपने अपने होमटाउन चली गई थी।'
वह कहती हैं कि ब्रेकअप के कारण उन्होंने अपनी जिंदगी के 3 साल बर्बाद किए जो उनके करियर के लिए सबसे जरूरी थे। अंजलि आगे बताती हैं- 'डिप्रेशन की वजह से मेरा वजन बढ़ गया था। खुद के अंदर कॉन्फिडेंस नहीं बचा था पर अब सब ठीक है। मैंने अपने इमोशन्स पर कंट्रोल करना सीख लिया है। मुझे समझ आ गया है कि किसी पर भी अंधाविश्वास नहीं करना चाहिए।'
अंजलि ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने इतने रिजेक्शन झेले हैं कि वे मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई थी। उन्होंने कास्टिंग काउच सामना भी किया। अंजलि कहती है कि उन्हें शो से सिर्फ इस बात के लिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने समझौता नहीं किया था। अगर समझौता करके बिना किसी आपत्ति के वो शो कर लेती तो आज वह एक बड़ी एक्ट्रेस होती। कास्टिंग काउच की वजह से अंजलि ने अपने कदम एक्टिंग से पीछे हटा लिए और सिंगिंग की दुनिया की तरफ बढ़ाए। बता दें कि अंजलि कपूर टीवी सीरियल ‘बेइन्तहा’ के अलावा ‘एन इनकंप्लीट मिशन’ और ‘फार्महाउस’ में भी नजर आ चुकी हैं।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।