करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं अनन्या पांडे। भले ही अन्नया का फिल्मी दुनिया में पहला कदम हो लेकिन स्टाइल व ड्रैसिंग सेंस के मामले में वो लंबे समय से चर्चा में है। अन्नया दिखने में जितनी क्यूट है, उतना ही बोल्ड है उनका ड्रेसिंग सेंस। यहीं वजह की वो यंगस्टर्स, खासकर कॉलेज गर्ल्स की पहली पसंद बनी हुई जिनके ड्रेसिंग सेंस से इंस्पायर्ड होकर वो अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं। इऩ दिनों अन्नया पांडे अपनी अकमिंग फिल्म SOTY2 की प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान अन्नया वैस्टर्न स्टाइल में नजर आ रही हैं, जिसमें वो क्रॉप टॉप का ट्रैंड बखूबी सेट कर रही हैं।
अगर आप भी बोल्ड दिखने की शौकीन हैं या शॉर्ट टॉप पहनना पसंद करती है तो अन्नया के लेटेस्ट टॉप्स से आइडिया ले सकती हैं। इतना ही नहीं, उन्हीं की तरह जींस, स्कर्ट, लॉन्ग स्कर्ट या फ्लेयर्ड पेंट के साथ इन्हें कैरी कर भी सकती हैं और कॉलेज की फैशनीस्ता गर्ल बन सकती हैं।
ट्राउजर पेंट के साथ ट्राई करें अनन्या जैसा ब्लैक ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप।
कूलाट्स पेंट के साथ ट्राई करें अन्नया की तरह ऑफ शोल्डर रफ्फल स्लीव्स शॉर्ट टॉप ।
आप पोल्का डॉट्स में भी कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप स्कर्ट या जींस के साथ ट्राई कर सकती है।
इंडो-वैस्टर्न लुक के लिए आप रफ्फल शरारा के साथ हॉल्टर नेक टॉप ट्राई करें।
आप अन्नया की तरह चेक्स प्रिंट क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं।
आप चाहे तो वन शोल्डर पार्टी स्टाइल क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।
अन्नया की तरह डेनिम स्कर्ट या जींस के साथ चेक्ड शर्ट स्लीव्स लेस स्टाइल शॉर्ट टॉप कैरी करें।
अगर आप फ्रेंड आउटिंग पर जा रही हैं तो अन्नया की तरह हॉट पेंट के साथ फ्रिल स्टाइल क्रॉप टॉप में कूल दिख सकती हैं।
किसी पार्टी में जा रही हैं तो फ्रिल स्कर्ट के साथ फ्रिंज स्टाइल शॉर्ट टॉप कैरी कर सकती हैं।
आप चाहे तो समर में लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्ट्रेपी स्लीव्स वाला नोट( Knot) स्टाइल शॉर्ट टॉप भी पहन सकती हैं जो आपको खूबसूरत के साथ कंफर्ट रखेंगे।