11 JANSUNDAY2026 10:06:13 PM
Nari

कामिनी कौशल के निधन पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक... कहा, ‘एक-एक करके सभी हमें छोड़कर जा रहे हैं…’

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Nov, 2025 04:43 PM
कामिनी कौशल के निधन पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक... कहा, ‘एक-एक करके सभी हमें छोड़कर जा रहे हैं…’

नारी डेस्क: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछले कुछ समय से लगातार दुखद खबरें आ रही हैं। अब दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल के निधन ने पूरे बॉलीवुड को शोक में डाल दिया है। 98 साल की उम्र में कामिनी जी ने दुनिया को अलविदा कहा। उनके निधन पर कई सितारों ने दुख जताया, और अब अमिताभ बच्चन ने भी एक भावुक संदेश लिखा है।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में व्यक्त किया शोक

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कामिनी कौशल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक लंबा और भावुक नोट साझा किया। उन्होंने लिखा “एक और नुकसान… पुराने जमाने की प्यारी फैमिली फ्रेंड, कामिनी कौशल जी—एक महान कलाकार और आदर्श। उन्होंने इंडस्ट्री के लिए बहुत योगदान दिया और आखिरी समय तक हमारे बीच रहीं।”

कैसे जुड़ा था बिग बी का परिवार कामिनी कौशल से?

अमिताभ बच्चन ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कामिनी कौशल की बड़ी बहन, उनकी मां की बेहद करीबी दोस्त थीं। दोनों सहपाठी भी थीं और एक ही तरह की सोच रखने वाली, खुशमिजाज सहेलियां थीं। उन्होंने लिखा “उनकी बड़ी बहन का एक दुर्घटना में दुखद निधन हुआ था। उस समय की परंपरा के अनुसार, ऐसी स्थिति में बहन की शादी उसके पति और देवर से कर दी जाती थी।”

PunjabKesari

‘एक-एक करके सभी हमें छोड़ रहे हैं’ — अमिताभ

भावुक होते हुए बिग बी ने कहा “एक-एक करके वे सभी हमें छोड़कर जा रहे हैं… यह बेहद दुखद समय है।”

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

कामिनी कौशल के निधन के बाद बॉलीवुड के कई सितारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 1940 और 50 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल कामिनी कौशल को हमेशा उनके शानदार अभिनय के लिए याद किया जाएगा।

कामिनी कौशल की यादगार फिल्में

कामिनी कौशल ने अपने करियर में कई सुपरहिट और दिल को छूने वाली फिल्मों में काम किया, जैसे

जिद्दी (1948)

आग (1948)

नदिया के पार (1948)

शहीद (1948)

शबनम (1949)

आरजू (1950)

बिराज बहू (1954)

उनका काम दर्शकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा।
  

 

Related News