08 JULTUESDAY2025 8:17:05 AM
Nari

अमिताभ बच्चन की आवाज से परेशान फैन ने की शिकायत, बिग बी ने दिया मजेदार जवाब!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 23 Jun, 2025 05:32 PM
अमिताभ बच्चन की आवाज से परेशान फैन ने की शिकायत, बिग बी ने दिया मजेदार जवाब!

नारी डेस्क:  बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। चाहे ट्विटर (अब X) हो या ब्लॉग, बिग बी हर दिन अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वे अक्सर फैंस के सवालों और कमेंट्स का भी जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में देते हैं।

 क्या हुआ था मामला?

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने X अकाउंट (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "T 5419 – जी हां हिजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं तो..." लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने अपनी टाइपिंग की गलती सुधारते हुए लिखा – "हुजूर, not हिजूर, sorry typo." इसी पोस्ट पर एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा – "तो फोन पर बोलना बंद करो भाई।"

 बिग बी ने दिया करारा और मजेदार जवाब

इस फैन की टिप्पणी पर अमिताभ बच्चन ने भी चुप न रहते हुए जवाब दिया – "सरकार को बोलो भई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।" उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ की।

PunjabKesari

 पहले भी देते रहे हैं यूजर्स को जवाब

यह पहली बार नहीं है जब बिग बी ने किसी फैन को ऐसा मजेदार जवाब दिया हो। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस के कमेंट्स और सवालों पर प्रतिक्रिया देते हैं और यही बात उन्हें सोशल मीडिया पर और भी खास बनाती है। उनका अंदाज़ हमेशा नफासत और हाजिरजवाबी से भरा होता है।

 हालिया फिल्मों और पोस्ट्स की बात करें तो

अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे, जिसमें उनके किरदार को काफी सराहना मिली। इसके अलावा वो इन दिनों अपने बेटे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं।

उन्होंने अभिषेक के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा

"मेरी प्रार्थनाएं अभिषेक… अलग-अलग भूमिकाएं और फिल्में चुनने और उनमें खुद को डुबो देने की तुम्हारी क्षमता और सफल होना… एक बहुत ही दुर्लभ गुण है.. प्यार और आशीर्वाद।"

अमिताभ बच्चन न केवल पर्दे पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने अंदाज़ से लोगों को प्रभावित करते हैं। उनका हर जवाब उनकी सादगी, व्यंग्य और समझदारी का परिचय देता है। यही कारण है कि आज भी वो हर पीढ़ी के दिलों में राज करते हैं।  

 

Related News