01 JANWEDNESDAY2025 11:31:20 PM
Nari

अमिताभ बच्चन ने खो दी पिता की कीमती चीज़, Blog में जाहिर किया गुस्सा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 May, 2021 04:22 PM
अमिताभ बच्चन ने खो दी पिता की कीमती चीज़, Blog में जाहिर किया गुस्सा

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई में नया घर खरीदा है। जिसकी कीमत 31 करोड़ रुपए है। अमिताभ ने इसके लिए 62 लाख स्टांप ड्यूटी भरी है। जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन को नए घर खरीदने की खुशी थी तो वहीं उनका भारी नुकसान भी हो गया है। जिसे लेकर बिग बी ने अपने ब्लाॅग में गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की पांडुलिपियां गुम हो गई हैं।

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन अपने ब्लाॅग में लिखते हैं, 'बहुत गुस्सा आ रहा है उनकी सभी पांडुलिपियों अभीतक नहीं मिली क्योंकि घर में कुछ बदलाव हुए हैं। मैं उनकी आत्मकथा के पन्नों को देखता हूं तो मुझे संदर्भ मिलता है लेकिन पता नहीं अब पांडुलिपियां कहां है। एक त्रासदी .. अभी के लिए जो घटनाएं मुझे अक्सर याद दिलाती हैं, मुझे इसका कोई एहसास नहीं है।'

 

PunjabKesari

 

अमिताभ आगे कहते हैं, 'यह उतना ही परेशान करने वाला है। एक लापरवाही है कि उसे कहीं रख दो और फिर जरूरत पड़ने पर वो न मिले क्योंकि आप भूल गए हैं। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि जो कुछ भी होता है उसका दस्तावेजीकरण करने की वास्तव में आवश्यकता या महत्व है। फिर मैं बाबूजी के बारे में सोचता हूं अगर वह नहीं होते तो मैं कहां होता।' 

 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने अटलांटिस प्रोजेक्ट में नया घर खरीदा है। खबरों के मुताबिक यह इमारत 28 मंजिला है जिसके 27वें फ्लोर पर अमिताभ बच्चन का नया घर है। जिसकी कीमत 31 करोड़ रुपए है। 

Related News