22 DECSUNDAY2024 4:55:40 PM
Nari

Anant-Radhika की प्री- वेडिंग में दिखा अंबानी फैमिली का 'जंगली अवतार' , सामने आईं Wild Pics

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 03 Mar, 2024 11:26 AM
Anant-Radhika की प्री- वेडिंग में दिखा अंबानी फैमिली का 'जंगली अवतार' , सामने आईं Wild Pics

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री- वेडिंग का दूसरा दिन बहुत ही वाइल्ड रहा। इवेंट के दूसरे दिन दूल्हा- दुल्हन से लेकर फंक्शन में शिरकत करने वाले मेहमानों ने जामनगर में स्थित animal rescue center का दौरा किया। दूसरे दिन की थीम 'जंगल फीवर' थी। इस थीम को फॉलो करते हुए अंबानी फैमिली ने बहुत ही हटके कपड़े पहने। आइए डालते हैं इन सब पर एक नजर...

 ब्राइड- टू- बी राधिका मर्चेंट ने नीले रंग का टाइगर प्रिंट वाली ड्रेस पहनी और साथ में मैंचिंग हैट पेयर की। वो इस आउटफिट में बहुत कूल लग रही थीं। 

PunjabKesari

दूल्हे राजा अनंत अंबानी ने मैरून रंग की शर्ट पहनी थी जिसमें पेड़- पक्षियों का प्रिंट था। 

PunjabKesari

सास नीता अंबानी का भी अलग ही स्वैग देखने को मिला। उन्होंने ग्रीन शाइनी शर्ट के साथ गोल्डन शिमरी पैंट और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे। वो बहुत स्टनिंग लर रही थीं।

PunjabKesari

ससुर मुकेश अंबानी स्लीवलेस मैरून वेलवेट जैकेट के साथ पिंक शर्ट पहनी थी।

PunjabKesari

वहीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने फ्लोरल वर्क वाला क्रॉप टॉप और पैंट पहना था।

PunjabKesari

 आकाश अंबानी ने छोटे भाई की प्री- वेडिंग में बर्डेस और पौधों के प्रिंट वाले वेस्ट कोट में देखा गया। इस दौरान वो पत्नी के साथ रोमांटिक पोज देते दिखे।

PunjabKesari

Related News