26 NOVTUESDAY2024 6:43:01 AM
Nari

छोटे हो या बड़े, हर घर के लिए परफेक्ट है ये Tiny Pools

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Apr, 2021 02:40 PM
छोटे हो या बड़े, हर घर के लिए परफेक्ट है ये Tiny Pools

स्विमिंग पूल को भारतीय लक्जरी मानते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सिर्फ किसी आलीशान घर के लिए होता है जबकि ऐसा नहीं है। आप इसे छोटे यार्ड, रूफटॉप या यहां तक कि इनडोर एरिया में फिट कर सकते हैं। स्विमिंग पूल ना सिर्फ घर को सुदंर दिखाता है बल्कि गर्मी के महीनों के ठंडक पाने के लिए भी यह एक बढ़िया ऑप्शन है। ऐसे में आज हम आपको कुछ Tiny स्विमिंग पूल डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप छोटे घर में भी बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप घर में स्पेस की ज्यादा कमी है तो आप आर्टिफिशियल स्विमिंग पूल भी रख सकते हैं। इसे आप यूज करने के बाद आसानी से पैक करके एके कोने में रख सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप गर्मियों की पिकनिक पर भी इसे अपने साथ लेकर जा सकते हैं।

PunjabKesari

बैकयार्ड में आप छोटा -सा स्विनिंग पूल बनाकर चेयर्स के साथ उसे डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

गार्डन के पीछे छोटी-जगह में आप इस तरह के स्विमिंग पूल बनावा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

घर के किसी कोने को रियूज करने के लिए ऐसे स्विमिंग पूल बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

अगर गार्डन या बैकयार्ड में स्पेस नहीं है तो आप घर की छत पर स्विमिंग पूल बनवा सकते हैं। आप चाहे तो इसे छत से कवर भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

बाथरूम में स्पेस की कमी नहीं है तो आप वहीं छोटा-सा स्विमिंग पूल बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

इससे आपके बाथरूम को भी लग्जरी लुक मिलेगा और आप भी स्पा वाला फील ले पाएंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

वॉटरफॉल डिजाइन्वस वाले Tiny स्विमिंग पूल भी आपके इंडोर स्पेस के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

PunjabKesari

Related News