स्विमिंग पूल को भारतीय लक्जरी मानते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सिर्फ किसी आलीशान घर के लिए होता है जबकि ऐसा नहीं है। आप इसे छोटे यार्ड, रूफटॉप या यहां तक कि इनडोर एरिया में फिट कर सकते हैं। स्विमिंग पूल ना सिर्फ घर को सुदंर दिखाता है बल्कि गर्मी के महीनों के ठंडक पाने के लिए भी यह एक बढ़िया ऑप्शन है। ऐसे में आज हम आपको कुछ Tiny स्विमिंग पूल डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप छोटे घर में भी बनवा सकते हैं।
अगर आप घर में स्पेस की ज्यादा कमी है तो आप आर्टिफिशियल स्विमिंग पूल भी रख सकते हैं। इसे आप यूज करने के बाद आसानी से पैक करके एके कोने में रख सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप गर्मियों की पिकनिक पर भी इसे अपने साथ लेकर जा सकते हैं।
बैकयार्ड में आप छोटा -सा स्विनिंग पूल बनाकर चेयर्स के साथ उसे डैकोरेट कर सकते हैं।
गार्डन के पीछे छोटी-जगह में आप इस तरह के स्विमिंग पूल बनावा सकते हैं।
घर के किसी कोने को रियूज करने के लिए ऐसे स्विमिंग पूल बेस्ट ऑप्शन है।
अगर गार्डन या बैकयार्ड में स्पेस नहीं है तो आप घर की छत पर स्विमिंग पूल बनवा सकते हैं। आप चाहे तो इसे छत से कवर भी कर सकते हैं।
बाथरूम में स्पेस की कमी नहीं है तो आप वहीं छोटा-सा स्विमिंग पूल बनवा सकते हैं।
इससे आपके बाथरूम को भी लग्जरी लुक मिलेगा और आप भी स्पा वाला फील ले पाएंगे।
वॉटरफॉल डिजाइन्वस वाले Tiny स्विमिंग पूल भी आपके इंडोर स्पेस के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।