महिलाएं घर की सजावट के लिए जी-जान लगा देती हैं। सजावट के लिए वह घर का कोना-कोना इस्तेमाल कर लेती हैं लेकिन घर की सीढ़ियों को भूल जाती हैं। जी हां, आप घर की सीढ़ियों वाले हिस्से को भी सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

चलिए हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप सीढ़ियों को न्यू लुक दे सकती हैं।

बर्ड-केज से दें सीढ़ियों को डिफरेंट लुक।

पौधे ना सिर्फ सीढ़ियों को न्यू लुक देंगे बल्कि इससे घर का वातावरण भी स्वस्थ व शांत रहेगा।

सीढ़ियों में शेल्फ बनवाकर करें उसे डैकोरेट

सीढ़ियों को न्यू लुक देने के लिए आप वहां 3D वॉलपेपर लगवा सकते हैं।

पेटिंग या किसी आर्ट पीस से बनाएं सीढ़ियों के खाली एरिया को डैकोरेटिव।

सजावट के लिए आप सीढ़ियों पर Home लिखवाकर उसे लाइट्स से सजा सकती हैं।

सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस को गार्डन के लिए यूज करें।

अगर सीढ़ियों के बीच वाले एरिया में खिड़की बनवाई है तो वहां थोड़ा-सा स्टडी रूम क्रिएट कर सकती हैं।

आप सीढ़ियों के पर अपनी फैमिली की यादों को संजो कर सकते हैं।
