22 DECSUNDAY2024 5:29:35 PM
Nari

आलिया भट्ट के नाना की हालत गंभीर, अवार्ड शो के लिए जा रही एक्ट्रेस एयरपोर्ट से लौटी वापस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 May, 2023 06:41 PM
आलिया भट्ट के नाना की हालत गंभीर, अवार्ड शो के लिए जा रही एक्ट्रेस एयरपोर्ट से लौटी वापस

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के परिवार से एक बड़ी खबर सामने आई है।  आलिया के नाना नरेंद्र राजदान की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते एक्ट्रेस ने अपने सारे प्लान  कैंसिल कर दिए हैं। उन्होंने आइफा अवार्ड शो में भाग लेने के लिए विदेश जाना था पर अब उन्होंने वहां ना जाने का फैसला लिया है। 

PunjabKesari

भट्ट परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि आलिया भट्ट के नानस नरेंद्र राजदान पिछले कुछ समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं। उन्हें कथित तौर पर फेफड़े में संक्रमण था। आज सुबह परिवार को फोन आया कि डॉक्टर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना चाहते हैं।  उन्हें आईसीयू में भर्ती नहीं कराया जाएगा बल्कि रूम में ही कंफर्टेबल कराया जाएगा, क्योंकि उनकी उम्र 95 वर्ष है। 

PunjabKesari

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आलिया भट्ट हवाईअड्डे से वापस लौट गईं क्योंकि उनके नान जी इतने कमजोर समय से गुजर रहे हैं। नाना की खबर मिलते ही आलिया ने तुरंत ट्रिप कैंसिल कर दिया, वह इस कठिन समय में अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं। यह सभी जानते हैं कि आलिया अपने परिवार के बेहद करीब है। 

Related News