22 DECSUNDAY2024 4:27:25 PM
Nari

अली फजल ने दिया गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा का साथ, बोले- मुझे तुम पर बहुत गर्व है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Sep, 2020 02:34 PM
अली फजल ने दिया गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा का साथ, बोले- मुझे तुम पर बहुत गर्व है

हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में जहां कुछ लोग अनुराग के खिलाफ हैं तो वहीं कई उनका सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बीच पायल ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का नाम भी अनुराग कश्यप के साथ जोड़ा था। जिसके बाद ऋचा चड्ढा ने बयान जारी कर कहा था कि वह पायल घोष के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। 

PunjabKesari

ऋचा चड्ढा के दिए इस बयान के बाद एक्टर अली फजल उनके सपोर्ट में उतरे हैं। अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋचा के लिए एक नोट लिखा है। अली फजल लिखते हैं, 'मेरे प्यार, तुम जो हमेशा महिलाओं के लिए खड़ी होती हो, आज तुम्हें इस अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। फिर भी तुम हमेशा की तरह मजबूत हो। मेरे साथी, तुम्हारी दयालुता और सहानुभूति कई लोगों को छु गई है और मुझे उस समय का गवाह होने का सौभाग्य मिला है जब मैंने तुम्हें जाना है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My love, you, who has stood up for women time and time again, today had to go through this ordeal. And yet, you come out strong as ever. My partner , your resilience, your kindness, and empathy have touched many people, and i have had the fortune of being witness to that over the time ive known you . The battles you’ve fought to create an equal society which isnt fractured by hate . And within that to be able to champion women all along ... and keep your art at par with the best, takes courage and nerves of steel. I am so proud of you because i know you wont stop standing up for those in need, specially women who’ve lost their voices within the many patriarchal set ups we face today the world over. I believe every voice must be heard. I believe in dissent. But I also believe in the power of truth and justice. They indeed prevail. I believe in using our right to speak up but with utmost responsibility. I believe that we as a society need to empower our women so that their fearless voices echo in all its glory and yet with care and gentleness. I say this today, not because you’re my partner but because people like you make the world a better place and we need you. . Love you . With you. Always. # Repost @therichachadha ・・・ 💪🏼

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on Sep 21, 2020 at 8:42am PDT

 

अली आगे लिखते हैं, 'तुमने जो लड़ाई लड़ी है वह एक बराबरी का समाज बनाने के लिए है वो किसी की नफरत से नहीं बंधा है। तुमने अपनी कला को सबसे अच्छे से बनाए रखा और साहस दिखाया। मुझे तुम पर बहुत गर्व है क्योंकि मैं जानता हूं कि तुम उन लोगों के लिए खड़े होना बंद नहीं करोगी, विशेष रूप से ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपनी आवाज पितृसत्ता के साथ खो दी है। मेरा मानना ​​है कि हर आवाज को सुना जाना चाहिए। मैं असहमति में विश्वास करता हूं।' 

PunjabKesari

वह आगे कहते हैं, 'मैं सत्य और न्याय की शक्ति में भी विश्वास करता हूं। मैं बोलने के अपने अधिकार का उपयोग करने में विश्वास करता हूं लेकिन पूरी जिम्मेदारी के साथ। मेरा मानना ​​है कि एक समाज के रूप में हमें अपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। मैं आज यह कह रहा हूं इसलिए नहीं कि तुम मेरी साथी हो बल्कि इसलिए कि तुम जैसे लोग दुनिया को बेहतर बनाते हैं और हमें आपकी जरूरत है।' बता दें अली फजल और ऋचा चड्ढा रिलेशनशिप में है और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Related News