23 DECMONDAY2024 7:57:10 AM
Nari

एक और Luxury House के मालिक बने अक्षय, बेडरूम से लेकर गार्डन तक घर का कोना-कोना है खूबसूरत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Jan, 2022 01:30 PM
एक और Luxury House के मालिक बने अक्षय, बेडरूम से लेकर गार्डन तक घर का कोना-कोना है खूबसूरत

 बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि सबसे महंगे स्टार हैं।  सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना रही है, तभी तो उनकी  फिल्में ज्यादातर प्रॉफिट में रहती हैं। एक्टर के पास शोहरत की कमी नहीं है, जिसका अंदाजा उनके नए घर को देखकर लगाया जा सकता है। अक्षय ने मुंबई में एक और लग्जरी हाउस खरीद लिया है। 

PunjabKesari
अक्षय कुमार अपनी शान-ओ-शौकत में कभी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं, उनके पास अपना एक  प्राइवेट जेट भी है। अब इन दिनों वह जिस बंगले के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं, उसकी  कीमत करीब 7.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

PunjabKesari

एक्टर ने जॉय बिल्डर्स से यह घर 7 जनवरी को खरीदा था। इस बिल्डिंग में 3 और 4 बीएचके फ्लैट हैं।  कहा जा रहा है कि यह फ्लैट खार वेस्ट की जॉय लिजेंड बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर है, जहां उन्हें गाड़ियां खड़ी करने के लिये अच्छा खासा स्पेस भी दिया गया है।

PunjabKesari

अक्षय कुमार का यह घर 1,878 स्कॉयर फीट में फैला हुआ है, जिसमें एक डायनिंग एरिया, एक लिविंग रूम, एक मास्टर बेडरूम, एक डेक एरिया, एक गेस्ट बेडरूम, बच्चों का बेडरूम, किचन और बाथरूम शामिल है। 

PunjabKesari

खबरें तो यह भी कहती है कि अक्षय और ट्विंकल के पास मुंबई वाले लग्जरी बंगले के अलावा गोवा में एक विला भी है, जिसे उन्होंने 10 साल पहले 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा इनका मॉरीशस में भी  एक बंगला है।
PunjabKesari

Related News