नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन और काजोल ने पूरे जोश और मस्ती के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार संग सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
अजय देवगन और बेटे युग की मस्ती
नए साल के जश्न में अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ मस्ती करते नजर आए। उनकी इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद किया। अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अब तक की जर्नी के लिए आभारी हूं। 2025 के लिए उत्साहित हूं। नया साल मुबारक।"
काजोल का दिलचस्प कैप्शन
काजोल ने भी इंस्टाग्राम पर पति अजय देवगन, बेटे युग, और ननद संग तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "और ये समापन। निश्चित रूप से ये किसी फिल्म के खत्म होने से बेहतर है। आप सभी को आने वाले साल की शुभकामनाएं। आपके घर मेहमान आते रहें, आपकी टेबल खाने से भरी रहे। आप हमेशा खुश रहें और खुशियां बांटते रहें।"
परिवार का खास जश्न
इस सेलिब्रेशन में अजय की मां भी शामिल हुईं। साथ ही एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ भी नजर आए। तस्वीरों में सभी परिवार वाले खुश और उत्साहित दिख रहे थे।
काजोल और अजय का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल इस साल रिलीज हुई शशांक चतुर्वेदी की थ्रिलर फिल्म "दो पत्ती" में नजर आईं। इस फिल्म में काजोल के साथ कृति सेनन और शहीर शेख भी थे। वहीं, अजय देवगन की आने वाली फिल्म "आजाद" है, जिसमें वे दमदार रोल में नजर आएंगे।
फैंस के लिए संदेश
काजोल और अजय ने अपने फैंस के साथ ये खास पल शेयर करते हुए नए साल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने प्रशंसकों से खुश रहने और दूसरों के साथ खुशियां बांटने का आग्रह किया।