एक के बाद एक फिल्मी सितारे मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं। अमिताभा बच्चन, अक्षय कुमार के बाद अब करीना कपूर खान नए विवाद में फंस गई है। मशहूर ज्वैलरी ब्रांड मालाबार ग्रुप से जुड़े एक विज्ञापन को लेकरउन्हे Troll किया जा रहा है। उन पर हिंदू परंपराओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया जा रहा है।
दरअसल अक्षय तृतीया के मौके पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स कंपनी ने एक एड रिलीज किया जिसमें करीना कपूर लोगों से इसी ब्रांड के गहने खरीदने की अपील कर रही हैं। वैसे तो इस एड में करीना पेस्टल कलर के लंहगे और मैचिंग ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही है, लेकिन एक बात लोगों को पसंद नहीं आई है।
करीना अक्षय तृतीया से जुड़े इस विज्ञापन में करीना ने बिंदी नहीं लगाई है। ऐसे में यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि हिंदुओं के त्योहार के ऐड में करीना कपूर ने बिंदी क्यों नहीं लगाई। लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि ट्विटर पर #Boycott_MalabarGold और #No_Bindi_No_Business हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
सोशल मीडिया यूजर्स ने करीना के साथ-साथ मालाबार ग्रुप के मालिक एमपी अहमद को लपेटे में ले लिया। उनका कहना है कि भारत के 100 करोड़ हिन्दू होने के नाते, ये कंपनियां हमेशा धार्मिक भावनाओं का अपमान क्यों करती है? लोग कंपनी और करीना पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।