03 JANFRIDAY2025 11:44:39 PM
Nari

डिप्रेशन का शिकार हो गई थी Mahira Khan, दवाई बंद करने की सोची तो हुआ बुरा हाल

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Oct, 2023 04:53 PM
डिप्रेशन का शिकार हो गई थी Mahira Khan, दवाई बंद करने की सोची तो हुआ बुरा हाल

फिल्म 'रईस' से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली माहिरा खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने ब्वॉयफ्रैंड सलीम करीम के साथ शादी की है। अपनी शादी की हर तस्वीर एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की। शादी की तस्वीरों में वह काफी खुश भी नजर आ रही हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 

जब मिली थी धमकियां 

साल 2016 में उरी अटैक के चलते भारत और पाकिस्तान में काफी भयानक जंग छिड़ गई थी। जिसके बाद पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में बैन कर दिया गया था। उस समय माहिरा ने शाहरुख के साथ अपनी डेब्यू फिल्म रईस की शूटिंग पूरी ही की थी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि - 'मैंने फिल्म रईस पूरी कर ली थी और सब कुछ ठीक चल रहा था फिर अचानक उरी हमला हुआ। राजनीतिक रुप से सबकुछ गड़बड़ हो गया। चीजें बहुत बिगड़ गई लेकिन मैं डरी नहीं थी पर मुझे धमकी दी गई थी लगातार ट्वीट मुझे कॉल आते थे और बहुत डरावने भी होते थे। मैं सिर्फ इतना ही चाहती थी कि मैं फिल्म का प्रचार करने भारत नहीं जा सकती लेकिन फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो जाए क्योंकि मेरे देश में लोग शाहरुख की फिल्म देखने जाते क्योंकि वह उन्हें पसंद करते हैं।' 

PunjabKesari

डिप्रेशन का हो गई थी शिकार 

फिल्म रईस के बाद साल 2017 में एक्ट्रेस की रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग फोटो भी लिक हो गई थी इसके कारण वह बुरी तरह ट्रोल भी हुई। ट्रोल होने के चलते वह डिप्रेशन में चली गई। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'उस वजह से मुझे एंग्जायटी और डिप्रेशन हो गया। वह मेरे लिए एक कठिन समय था मुझे लगा कि मुझ पर हमला किया गया है। भारतीय चैनल्स पर घटिया कमेंट्स भी आ रहे थे एक समय ऐसा था जब मैं बिल्कुल टूट गई थी और मुझे इतनी बुरी एंग्जाइटी हुई कि पैनिक अटैक आ गया और मैं बेहोश हो गई। यह पहली बार था जब मैं थेरेपी के लिए गई थी। लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ मैं कई डॉक्टर्स के पास भी गई वह साल कठिन था मुझे नीदं भी नहीं आती थी मेरे हाथ कांपते थे।'

PunjabKesari

दवाई बंद करने की सोची तो हुआ बुरा हाल

एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि वह एक बहुत ही पॉजिटिव इंसान है लेकिन वह जिस दौर से गुजर रही हैं उनका जवाब प्रार्थनाओं या अपने दोस्तों के साथ रहने से नहीं मिल सकता। उन्होंने यह भी बताया था कि हर किसी के पास दुख और खुशी का समय, सफलता और असफलता होती है लेकिन डिप्रेशन बहुत ही बुरा है। माहिरा ने कहा था कि उन्हें ट्रिगर्स महसूस हुए हैं लेकिन इसमें से बहुत कुछ जेनेटिक भी होता है। जब एक्ट्रेस ने दवाईयां लेना बंद करने का फैसला लिया तो  वह अपनी सबसे खराब परिस्थिति में थी वह बाथरुम जाने के लिए भी अपने बिस्तर से उठ नहीं पा रही थी अगर उन्हें आशा या रोशनी की छोटी सी झलक  भी दिखा दे तो वह उसी के साथ दौड़ पड़ेगी लेकिन इसके बाद वह वापिस दवाई लेने लगी और उन्हें लगा कि वह मुस्कुरा सकती है। 

PunjabKesari
 

Related News