22 NOVFRIDAY2024 2:10:22 PM
Life Style

कंगना के सपोर्ट में उतरे एक्टर विक्रम गोखले, बोले- “भीख” वाले बयान में कुछ गलत नहीं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Nov, 2021 03:10 PM
कंगना के सपोर्ट में उतरे एक्टर विक्रम गोखले, बोले- “भीख” वाले बयान में कुछ गलत नहीं

मराठी अभिनेता विक्रम गोखले ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत  के विवादित बयान का समर्थन देते हुए कहा कि-  उनकी बात एकदम सही है।रनौत ने कहा था कि 1947 में भारत को जो मिला था, वह ‘‘भीख’’ थी और देश को असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने।

PunjabKesari


महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में गोखले ने कहा कि मैं रनौत के बयान से सहमत हूं। हमें आजादी दी गई थी। (ब्रिटिश राज में) जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को फांसी दी जा रही थी तब बहुत से लोग मूकदर्शक मात्र थे। इन मूकदर्शकों में बहुत से वरिष्ठ नेता थे। उन्होंने उन स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बचाया जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे।’’

PunjabKesari

गोखले को मराठी थिएटर, बॉलीवुड और टीवी पर अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत हर राजनीतिक दल विवाद में अपना फायदा देखता है। भारत की आजादी को “भीख” बताने पर कंगना लोगों की  आलोचना का सामना कर रही है। 

PunjabKesari

अभिनेत्री ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भारत को ‘‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’’ और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली'’, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पदमश्री से सम्मानित किये जाने के दो दिन बाद यह बयान दिया, जिसे लेकर  तमाम दलों के नेता, इतिहासकार, शिक्षाविद, साथी कलाकार समेत विभिन्न लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। 

PunjabKesari

Related News