बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। सालों तक भारतीय सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली एक्टर साजिद खान का निधन हो गया है। एक्टर काफी समय से बीमार थे और कैंसर नाम की खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। 22 दिसंबर को एक्टर का निधन हुआ है। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे समीर ने की है। काफी समय से वो पहले ही पर्दे से दूर थे और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे थे।
7 साल की उम्र में शुरु किया था करियर
साजिद खान ने सिर्फ 7 साल की उम्र में ऐसा रोल निभाया था जिसकी चारों तरफ तारीफ हुई थी। 1957 में एक्टर ने 'मदर इंडिया' में सुनील दत्त के बचपन का रोल यानी की' छोटे बिरजू' के किरदार में नजर आए थे। उनका यह किरदार काफी पसंद किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हुई थी और उस समय क्रिटिक्स ने साजिद की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी।
कई फिल्मों किया था काम
इस फिल्म के बाद भी साजिद खान ने कई सारी फिल्मों में काम किया था। वह इसके बाद 'सन ऑफ इंडिया', 'माया', 'दहशत' में नजर आए थे। इसके अलावा वह कई सारे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुके थे। उन्हें इंडिया से ज्यादा फेम विदेशों में मिला। नॉर्थ अमेरिका में फिल्म और टीवी सीरीज के अलावा यूके और फिलिपींस के लोगों के बीच वो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए।
बहुत ही गरीबी में गुजारा था बचपन
सुत्रों की मानें तो मुंबई में रहने वाले साजिद का बचपन बहुत ही गरीबी में बिता था लेकिन फिर फिल्ममेकर महबूब खान ने उनके हुनर को पहचाना और काम किया। उन्हें सबसे पहले मदर इंडिया में काम मिला। इस फिल्म में काम करने के लिए एक्टर को 750 रुपये फीस मिली थी। बाद में महबूब खान ने ही उन्हें पाला और संभाला जिसके बाद साजिद की जिदंगी काफी अच्छी रही। साजिद खान ने शादी की थी लेकिन 1990 में उनका तलाक हो गया था उस समय वह एक बेटे समीर के पिता थे।