22 DECSUNDAY2024 5:22:27 PM
Nari

'मलाइका से प्यार कर नर्क हो गई थी मेरी जिंदगी', माला संग अपने रिश्ते पर बोले अर्जुन कपूर!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 15 Feb, 2022 05:14 PM
'मलाइका से प्यार कर नर्क हो गई थी मेरी जिंदगी', माला संग अपने रिश्ते पर बोले अर्जुन कपूर!

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के हॉट कपल माने जाते हैं। इस कपल की गिनती बॉलीवुड की यूनिक जोड़ियों में की जाती है क्योंकि एक तरफ जहां मलाइका तलाकशुदा और एक जवान बेटे की मां है वही अर्जुन कपूर उनसे उम्र में काफी छोटे है हालांकि इन सब बातों का असर इनके रिश्ते पर नहीं पड़ता। हाल में ही एक नामी वेबसाइड हिंदुस्तान टाइम्स  को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने मलाइका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। दरअसल, जब अर्जुन कपूर से पूछा गया कि अच्छे और बुरे वक्त में वो हमेशा मलाइका के साथ खड़े रहे हैं इस पर एक्टर ने कहा, 'हां, मैं उसके साथ खड़ा रहा हूं और वो मेरे साथ खड़ी रही है। सोशल मीडिया के चलते सब कुछ बहुत जहरीला हो गया था। कयासों, मुश्किलों, तरह-तरह की फालतू बातों और पेचीदगियों के बावजूद इस रिश्ते में हम दोनों एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।'

कई दिनों तक हमारी जिंदगी नर्क हो गई थीः अर्जुन कपूर 

आगे अर्जुन कपूर ने कहा, 'कई दिनों तक हमारी जिंदगी नर्क हो गई थी। इस तथ्य के बावजूद कि हम खुलकर सामने आ गए हैं, उसे बहुत कुछ झेलना पड़ता था, लेकिन मैं उसकी तारीफ करता हूं कि उसने हमारे रिश्ते तो इतना सम्मान और महत्व दिया। मलाइका के साथ खड़ा रहने में कभी भी मुझे कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जैसा महसूस नहीं हुआ।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए अर्जुन ने कहा, 'मुझे बस ऐसा लगा कि मैं सही के साथ खड़ा हूं। एक बहुत स्वाभाविक चीज कर रहा हूं।' बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका के रिश्ते को लेकर पहले कयास लगाए जाते थे और दोनों को उम्र के बीच के फासले लेकर ट्रोल भी किया जाता था लेकिन फिर आखिर में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।

उम्र के फासले को लेकर कई बार ट्रोल हो चुके हैं मलाइका-अर्जुन 

कुछ समय पहले ही यह खबर सामने आई थी कि मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है लेकिन यह महज अफवाह ही निकली थी। अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर इन सब खबरों को झूठा कहा था। यही नहीं अर्जुन कई बार उन लोगों को भी खरी-खोटी सुना चुके हैं जो मलाइका और उनके बीच उम्र के फासले को लेकर ट्रोल करते है। उम्र के फासले पर अर्जुन ने कहा था, 'पहली बात तो मुझे लगता है कि यह मीडिया ही है, जो लोगों के कॉमेंट्स पर ध्‍यान देती है। हम तो 90 फीसदी कॉमेंट्स पर ध्‍यान ही नहीं देते। इसलिए ट्रोलिंग को बहुत ज्‍यादा महत्‍व देने की भी जरूरत नहीं है, क्‍योंकि इनमें से अध‍िकतर फर्जी हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

आगे अर्जुन ने कहा था कि जो लोग ट्रोल करते हैं, सच तो यही है कि उनमें से हर कोई उनके साथ सेल्‍फी लेने के लिए मिलने के लिए मरे जाते हैं। इसलिए इस तरह की बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। मैं अपनी पर्सनल लाइफ में क्‍या करता हूं, यह मेरा निजी मामला है और इस पर मेरा विशेषाध‍िकार है। जब तक लोग मेरे काम को नोटिस कर रहे हैं, बाकी सारी चीजें सिर्फ एक शोर की तरह हैं।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा खान परिवार की बहू रह चुकी है। उन्होंने सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी। शादी के काफी सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और इसकी वजह अरबाज खान की बुरी आदतों को ही बताया जाता हैं।

Related News