05 DECFRIDAY2025 2:09:45 PM
Nari

Achint Kaur ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, फैंस से मदद की अपील

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 May, 2025 12:59 PM
Achint Kaur ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, फैंस से मदद की अपील

नारी डेस्क: टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'जमाई राजा' में निगेटिव रोल निभा कर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अचिंत कौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर काम की तलाश की बात की। सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में अचिंत ने बताया कि वह नए और अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं और उन्हें काम के मौके की जरूरत है।

क्या कहा अचिंत कौर ने वीडियो में?

अचिंत कौर ने वीडियो में कहा, "हेलो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। मैं एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हूं और पिछले कई सालों से अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं। अब मैं नए और अच्छे काम की तलाश में हूं, चाहे वो भारत में हो या विदेश में। शॉर्ट फिल्म, मूवी, वेब सीरीज, वॉइस ओवर का काम हो या सोशल मीडिया पर कोलैबोरेशन, मैं कुछ भी क्रिएटिव करने के लिए तैयार हूं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Achint Kaur (@chintzykaur)

वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को ऐसा कोई मौका मिले तो वह उन्हें बताएं। इसके साथ ही उन्होंने अपने मैनेजर तनुजा मेहरा और सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा के संपर्क विवरण भी वीडियो में दिए। अचिंत ने लिखा, "एक एक्टर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं… और मैं अब अपने अगले सफर के लिए तैयार हूं। अगर आपको लगता है कि मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मैं आपके साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं।"

ये भी पढ़ें: अरमान मलिक बनने वाले हैं पांचवीं बार पिता, कृतिका मलिक ने दूसरी प्रेग्नेंसी की दी खुशखबरी

अचिंत कौर का करियर

अचिंत कौर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी। उन्होंने 'किटी पार्टी', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की' और 'जमाई राजा' जैसे पॉपुलर शोज में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा है, जैसे 'हॉंटेड 3D', 'हीरोइन', '2 स्टेट्स' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हाल ही में वह Zee 5 की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' में दुर्गा देवी के रोल में नजर आई थीं।

उनकी दूसरी वेब सीरीज 'इलीगल- जस्टिस' और फिल्म 'घुड़चढ़ी' भी चर्चित रही। अब वह एक नए काम की तलाश में हैं और अपने फैंस से मदद की अपील कर रही हैं।
 

Related News