22 DECSUNDAY2024 10:46:08 PM
Nari

आमिर खान ने की Comedy King कपिल से की शिकायत, कहा - 'मैं आपका बहुत बड़ा ...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 31 May, 2023 04:54 PM
आमिर खान ने की Comedy King कपिल से की शिकायत, कहा - 'मैं आपका बहुत बड़ा ...'

बॉलीवुड की मिस्टर परफेक्शनिस्ट आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। भले ही आमिर इन दिनों फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इसके अलावा बीते दिन आमिर मुंबई में कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टार्र फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट भी दिखे। वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी नजर आए। वहीं आमिर को देखकर कपिल ने उनके पैर भी छुए जिसे देख आमिर काफी खुश हुए। 

आमिर ने की कपिल की तारीफ 

वहीं इसके बात आमिर खान ने मीडिया से काफी बातें की। इसी बीच आमिर ने खुलासा किया कि वह कपिल शर्मा के काफी बड़े फैन हैं। आमिर ने कहा - 'मैं इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं, हर शाम मैं कुछ ऐसा देखने का आनंद लेता हूं जिसमें कुछ कॉमेडी हो। मैं कुछ दिनों से कपिल का शो देख रहा हूं, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हो गया हूं। मेरी इतनी शामों को इन्होंने रंगीन बनाया है। इतना हंसा हूं मैं, मैंने कपिल को कॉल करके उनकी तारीफ भी की थी कि वो इतने लोगों को हंसाते हैं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

'मैं फिल्मों के लिए नहीं एंटरटेनमेंट के लिए आना चाहता हूं' 

इसके बाद आमिर ने कहा कि - 'पर आपने मुझे कभी भी अपने शो पर नहीं बुलाया, ये सुनते ही इवेंट में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।' वहीं कॉमेडियन किंग ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि - 'हमारा सौभाग्य होगा जिस दिन आप आएंगे हम हमेशा भीड़-भाड़ में ही मिले हैं। अब हम 3 साल बाद यहां मिले हैं। हमने आपको बुलाया था लेकिन आपने कहा था वापस आकर बात करेंगे।' इस बात का जवाब देते हुए आमिर बोले कि - 'आपने हमें फिल्म प्रमोशन के लिए बुलाया था मैं फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं आना चाहता। मैं सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए आना चाहता हूं।' 

PunjabKesari

मैं नहीं करना चाहता अभी फिल्में

अगर बात आमिर खान के वर्कफ्रंट की करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद आमिर ने कोई फिल्म की अनाउंसमेंट भी नहीं की है। इवेंट में मीडिया ने जब आमिर से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात की तो एक्टर ने कहा कि - 'मैंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। मैं सिर्फ अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं, और मैं बस यही कर रहा हूं, मैं फिल्म करुंगा जब मैं इमोशनली इस चीज के लिए तैयार हो जाऊंगा।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

Related News