22 NOVFRIDAY2024 11:36:58 PM
Nari

पिछले 24 घंटों में सामने आए 4 लाख कोरोना के नए मामले, मौतों के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 May, 2021 10:24 AM
पिछले 24 घंटों में सामने आए 4 लाख कोरोना के नए मामले, मौतों के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी

भारत में कोरोनावायरस के मामले लागातार बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,01,078 नए केस मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 4,187 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,18,609 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,18,92,676 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 1,79,30,960 लोग ठीक हुए हैं और 2,38,270 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 37,23,446 है। अभी तक कोरोना टीके की  16,73,46,544 लोगों को डोज़ दी जा चुकी हैं।

PunjabKesari

तीसरी लहर का खतरा हो सकता है कम

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्रके वैज्ञानिक सलहाकार का कहना है कि सावधानी बरतनें से तीसरी लहर के खतरे को टाला जा सकता है। उनका कहना है कि लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। 

Related News