16 APRTUESDAY2024 1:43:19 PM
Nari

'मेरी एक आंख झपक नहीं रही थी...', 28 साल पहले Anupam Kher के चेहरे को मार गया था लकवा!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 22 Jun, 2022 04:19 PM
'मेरी एक आंख झपक नहीं रही थी...', 28 साल पहले Anupam Kher के चेहरे को मार गया था लकवा!

फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सभी स्टार्स की एक्टिंग को खूब सराहा गया। चाहे माधुरी हो या सलमान फिल्म में फैंस को सभी का किरदार पसंद आया। अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा रहे लेकिन किन हालातों में उन्होंने यह फिल्म की ये बात कम ही लोग जानते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब एक्टर ने इस फिल्म की शूटिंग की उस वक्त उनका चेहरा पैरालाइज था। जी हां, खुद अनुपम खेर ने इस बारे में बताया था।

पैरालाइज हो गया था अनुपम का चेहरा

साल 2016 में एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया था कि उनका चेहरा भी पैरालाइज हो गया था और डॉक्टर ने उन्हें 2 महीने तक सब कुछ बंद करने के लिए कह दिया था। एक्टर ने इंटरव्यू में कहा था कि जब वह फिल्मों में सक्सेसफुल हो गए थे और उनका करियर बन गया था तो अचानक ही उन्हें फेशियल पैरलिसिस हो गया। यानी उनका चेहरा पैरालाइज हो गया। अनुपम खेर ने बताया था, एक दिन मैं अपने दोस्त अनिल कपूर साहब के यहां खाना खा रहा था। तब तक मैं कम से कम 150 फिल्में कर चुका था। काफी पॉप्युलर था तब। उनकी वाइफ सुनीता ने कहा कि अनुपम तुम्हारी एक आंख झपक नहीं रही।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

डॉक्टर ने घर पर बैठने की दी थी सलाह

आगे अनुपम खेर ने बताया, 'मुझे लगा कि शायद थकान की वजह से ऐसा हो रहा होगा। अगले दिन मैं जब ब्रश करने लगा तो पानी अपने आप मेरे मुंह से बाहर टपक रहा था। नहाते समय साबुन भी चला गया आंख में। फिर मैं यश चोपड़ा जी के घर गया। मैंने कहा कि यश जी मेरा चेहरा कल रात से लेफ्ट में ही कुछ ज्यादा शिफ्ट हो रहा है। तो उन्होंने कहा कि मजाक मत कर। डॉक्टर के पास चला जा। तो मैं न्यूरोसर्जन के पास गया और उन्होंने मुझसे कहा कि मिस्टर खेर दो महीनों के लिए सबकुछ छोड़ दो और ये दवाइयां लेनी शुरू कर दो। मैंने पूछा कि हुआ क्या है। तो उन्होंने कहा कि आपको फेशियल पेरालिसिस है। आप दो महीनों के लिए सब बंद कर दो।'

अनुपम कहते है कि एक एक्टर के लिए उसका चेहरा बहुत अधिक मायने रखता है। एक पिंपल भी निकल आए तो एक्टर को परेशानी हो जाती है। जिस दिन उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला उस दिन 'हम आपके हैं कौन' के सेट पर पहला सीन था, जहां हम सभी तकिये वाला सीन कर रहे थे, अंताक्षरी खेल रहे थे। डॉक्टर साहब ने कह दिया था कि आप दो महीने तक कुछ मत करिए, घर चले जाइए और ये दवाइयां खाते रहिए। बड़ा बुरा मामला है। मुझे याद है कि मैंने असिस्टेंट से पानी मांगा तो उसने मुझे उसमें स्ट्रॉ डालकर दिया तब मैंने पानी पिया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

ऐसे ही की थी अनुपम ने फिल्म की शूटिंग

अनुपम खेर के मुताबिक, वो फिल्म के सेट पर पहुंच गए। वहां उन्होंने सबको इकट्ठा करके दिखाया कि कैसी हालत है और कहा कि वह ऐसी स्थिति में भी शूट करेंगे। एक्टर की सिचुएशन देखते हुए तकिये वाले सीन में दूर के शॉट लिए गए। कोई क्लोजअप शॉट नहीं लिया गया। यही नहीं, मेकर्स ने सीन चेंज करके अनुपम खेर को धर्मेंद्र वाला एक सीन दे दिया, जिसमें वह शराबी के रूप में मुंह टेढ़ा करके बात करते हैं।

बता दें कि हाल में ही इंटरनैशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने खुलासा किया था कि रामसे हंट सिंड्रोम के कारण उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है।

Related News