03 APRTHURSDAY2025 9:01:06 PM
Nari

कनाडा में दिल दहला देने वाला हादसा: लैंडिंग के दौरान फिसलकर पलटा विमान, उल्टे लटके दिखे Passengers

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Feb, 2025 09:43 AM
कनाडा में दिल दहला देने वाला हादसा: लैंडिंग के दौरान फिसलकर पलटा विमान, उल्टे लटके दिखे Passengers

नारी डेस्क: यह साल हादसों से भरा हुआ है, पिछले कुछ समय से एक के बाद एक प्लेन हादसों की घटनाएं सामने आ रही है। अब कनाडा के टोरंटो में एयरपोर्ट पर विमान हादसा हो गया। डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान टोरंटो पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, बर्फीली जमीन पर उल्टा हो गया। इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए। सामान्य रूप से विमान की लैंडिंग के समय उसका निचला हिस्सा रनवे की ओर रहता है, लेकिन तेज हवा के चलते विमान पलट गया। वह अपने पहियों पर उतरने की जगह पीठ के बल जमीन पर उतरा।


एयरपोर्ट प्रशासन ने एक्स पर बताया कि मिनियापोलिस से आ रही डेल्टा फ्लाइट के साथ एक घटना हुई, जिसमें 76 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर हुई। इस हादसे में 17 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन – एक बच्चा, एक 60 वर्षीय पुरुष और एक 40 वर्षीय महिला – गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना के कई वीडियो और तस्वीरें भी सामन आई हैं।  

PunjabKesari
एक वीडियो में विमान के पलटने के बाद एक महिला यात्री को उसकी सीट पर उल्टा लटका हुआ देखा गया।  महिला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मैं उल्टी हो गई।'  इसमें डरे हुए मुसाफिरों को विमान से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया था, वीडियो में परेशान यात्री कहता है-'मैं अभी विमान दुर्घटना में फंस गया था, हे भगवान.'।

PunjabKesari
विमान में सवार 76 यात्रियों में से 22 कनाडाई थे, जबकि बाकी अन्य देशों के थे।  डेल्टा ने आज बयान जारी कर कहा-, "आज की दुर्घटना में शामिल यात्रियों के परिवार और प्रियजनों के लिए अपने यात्री पूछताछ केंद्र को सक्रिय कर दिया है ताकि वे अधिक जानकारी के लिए डेल्टा से जुड़ सकें। कनाडा में, ये व्यक्ति 1-866-629-4775 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में, वे 1-800-997-5454 का उपयोग करके जुड़ सकते हैं।"

Related News