14 DECSUNDAY2025 3:01:37 PM
Life Style

कुकर में फंसा नन्ही बच्ची का सिर, जब डॉक्टर हुए फेल तो ऐसे निकाला बाहर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Jun, 2020 12:24 PM
कुकर में फंसा नन्ही बच्ची का सिर, जब डॉक्टर हुए फेल तो ऐसे निकाला बाहर

छोटे बच्चे अक्सर शैतानी करते हैं। मगर, हाल ही में खेल-खेल नन्ही बच्ची के साथ एक हादसा हो गया। दरअसल, गुजरात के भावनगर में 1 साल की बच्ची का सिर ककुर में फंस गया, घरवालों ने बच्ची का सिर कुकर से बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन वो असलफल रहें।

लुका-छुपी खेलते समय बच्चे के सिर पर ...

इसके बाद घरवालें बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर गए। हस्पताल पहुंचते-पहुंते बच्ची के हाथ-पांव फूल गए थे। डॉक्टरों ने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वे भी फेल हो गए। आखिर में डॉक्टरों ने बर्तन का काम करने वाले एक शख्स को बुलाया, जिसने कटर की मदद से करीब कुकर को काटकर बच्ची का सिर बाहर निकाला।

कुकर में फंसा 1 साल की बच्ची का सिर ...

परिवार वालों ने बताया कि बच्ची ने कुकर को हेल्मेट समझकर पहन लिया था। बता दें कि बच्ची का सिर करीब 45 मिनट तक कुकर में फंसा रहा, जब उसे बाहर निकला तो उसे हल्की-सी चोट आई हुई थी और माथा भी सूज गया था। इसके बाद बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा गया, यह देखने के लिए कहीं दिमाग या स्पाइन में ब्लड सर्कुलेशन में कोई दिक्कत तो नहीं आई। इसके बाद बच्ची के ठीक होने पर उसे घर भेज दिया जाएगा।

कुकर में फंसा 1 साल की बच्ची का सिर ...

अगर घर में हो छोटे बच्चे तो ध्यान में रखें सेफ्टी से जुड़ी ये बातें...

1. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो बिजली के बोर्ड को कवर करके रखें। अक्सर बच्चे खेल-खेल में उसमें उंगली डाल लेते हैं।
2. ककुर जैसे बर्तनों को भी बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
3. दवाइयां, फरनाइल, साबुन, ब्लीच जैसी चीजें भी ऐसी जगह पर रखें, जहां से वो बच्चों के हाथ न आए।
4. खेलते समय बच्चे का ध्यान रखें कि वो क्या कर रहा है। घर के किसी एक सदस्य को हमेशा बच्चे के साथ रहने के लिए कहें।

Mother and Baby Home Care Services in chennai, Tamilnadu

Related News