
महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हैरानी भी होगी और गुस्सा भी आएगा। यहां एक भैंस ने गलती से मंगलसूत्र खा लिया, इसकी सजा उसे यह मिली कि उसका ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में बेजुबान को 65 टांके लगाए गए। अब यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है, इसे लेकर लोग अपनी- अपनी राय दे रहे हैं।
यह घटना है महाराष्ट्र के वाशिम जिले की, जहां एक किसान की पत्नी ने नहाने से पहले अपने मंगलसूत्र निकालकर एक प्लेट में रख दिया था। बाद में वहां से मंगलसूत्र उठाना भूल गई, कुछ देर बाद उसे याद आया तो वह इसकी तलाश में लग गई। उसे याद आया कि जिस सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट में मंगलसूत्र रखा था वह भैंस के सामने खाने को रखी थी।

जब तब महिला को यह सब याद आया तब तब भैंस प्लेट में रखा सारा समान खा चुकी थी। इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई। डॉक्टर ने भैंस के पेट को मेटर डिटेक्टर से स्कैन किया तो पता चला कि पेट में कोई धातु है। इसके बाद अगले दिन भैंस का ऑपरेशन किया गया और मंगलसूत्र को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।

बताया जा रहा है कि महिला के मंगलसूत्र की कीमत दो लाख के करीब थी। पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर बालासाहब कौंडाने ने बताया कि लगभग ढाई घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद भैंस के पेट पर 65 टांके लगे हैं, फिलहाल भैंस ठीक है और उसे किसी तरह की समस्या नहीं है। इसके साथ ही डॉक्टर ने सभी पशुपालकों से गुजारिश की है कि चारा या कुछ और खिलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें।