01 MAYWEDNESDAY2024 10:08:17 PM
Life Style

पंजाब लौटने वाले 90,000 NRI बन रहे कोरोना स्तर के बढ़ने की वजह

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 29 Mar, 2020 04:07 PM
पंजाब लौटने वाले 90,000 NRI बन रहे कोरोना स्तर के बढ़ने की वजह

केंद्र सरकार से लेकर पंजाब सरकार कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है। वहीं पंजाब सरकार के मुताबिक पंजाब में कोरोना वायरस बढ़ने का मुख्य कारण विदेश से पंजाब आने वाले 90,000 NRI पंजाबी हैं, क्योंकि इस वायरस की शुरूआत विदेश से ही हुई है, जिस वजह से उन लोगों से संक्रमण बढ़ने के ज्यादा चांसिस हैं।

PunjabKesari

असल में पंजाब राज्य की सरकार द्वारा केंद्र सरकार से 150 करोड़ के फंड की मांग की गई है। पंजाब से CM कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा केंद्रीय Health Minister डॉ़ हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर इस फंड की मांग की गई है।

PunjabKesari

वहीं पंजाब के Health Minister बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा मीडिया को बताया गया कि विदेश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस को देखते हुए कई NRI पंजाबियों ने अपने घर वापिस लौटना ठीक समझा। मगर शायद तब वह नहीं जानते थे कि अपने साथ साथ वह कई लोगों को बीमार करने की वजह बन जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण पंजाब में अब तक बहुत कम मौतें सामने आई हैं। सिद्धू के मुताबिक बहुत जल्द हम लोगों के टेस्ट घर घर जाकर करने की Scheme लागू करवाएंगे।

Related News