19 APRFRIDAY2024 2:05:37 PM
health

रोजाना खाएं यह पेस्ट, अांखों की रोशनी होगी दिनों-दिन तेज

  • Updated: 15 Oct, 2016 10:40 AM
रोजाना खाएं यह पेस्ट, अांखों की रोशनी होगी दिनों-दिन तेज

चश्मा उतारने के उपाय : ज्यादा देर तक कंप्यूटर, मोबाइल आदि पर लगे रहने से आंखों पर प्रभाव पड़ता है। इससे आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है। पहले समय में रोशनी का कम होना 50 की उम्र के लोगों की समस्या होती थी लेकिन आज की बदलती जीवनशैली में कम उम्र के बच्चों को भी चश्में लग गए है। आज हम आपको आंखों की रोशनी बढ़ाने और उसके आस-पास की त्वचा को ठीक रखने के लिए एक आसान सा उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी आंखों को कमजोर होने से बचा और उनकी रोशनी को बढ़ा सकते है। आइए जानते है आंखों की रोशनी को तेज करने का आसान-सा नुस्खा।    

 


सामग्री 

3 लहसुन की कलियां 
10 चम्मच शुद्ध शहद
200 ग्राम अलसी का तेल
4 नींबू 

 

यह भी पढ़े:आंखों पर लगा चश्मा हटाना है तो डाइट में करें ये बदलाव


बनाने की विधि 

सबसे पहले लहसुन को छील कर उसकी पेस्ट बना लें। इसके बाद नींबू को छिलकर काट लें और किसी कांच के बर्तन में रख दें। अब उसमें लहसुन की पेस्ट, शहद और अलसी का तेल डाल दें। सभी सामग्री को किसी चम्मच की मदद से अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को रोजाना खाना खाने के बाद एक चम्मच लें और दिन में दिन बार इसका सेवन करें। यह मिश्रण आपकी आंखों की रोशनी को तेज करने के साथ-साथ चेहरे पर ग्लो और बालों का झड़ना भी बंद कर देगा। 

Related News