05 MAYSUNDAY2024 10:33:52 PM
Nari

सोने से पहले करें सिर्फ एक काम, फिर देखिए कमाल

  • Updated: 09 Feb, 2017 01:05 PM
सोने से पहले करें सिर्फ एक काम, फिर देखिए कमाल

तेजपत्ता के गुण :  तेज पत्ता, इसका ज्यादातर इस्तेमाल किचन में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं किचन में इस्तेमाल होने के अलावा तेजपत्ते के और भी कई फायदें हैं। वैसे देखा जाए तो तेज पत्ता को औषधि के रूप में भी माना जाता है जो त्‍वचा और सांस से संबन्‍धित समस्‍याओं को ठीक करता है। लेकिन आज हम आपको तेज पत्ते के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानकर आप हैरान हर जाएंगे। 

 

तेज पत्ते का इस्तेमाल

एक तेज पत्‍ता लें और उसे किसी कटोरी में जला लें। अब इसे कमरे के अंदर लाकर 15 मिनट के लिए रख दें। ऐसे में तेज पत्‍ते की खुशबू पूरे कमरे में भर जाएगी। साथ ही आपको कमरे का माहौल काफी सुकून वाला लगेगा।

 

1. इसकी खूशबू पूरे वातावरण को शुद्ध और खुशबूदार बनाएं रखती है और इसकी सुंगध से कीड़े-मकौड़े भी दूर भाग जाते हैं। 

2.  वास्तुदोष को खत्म करने में भी तेज पत्ते बड़े काम का है। इसे घर जलाने से घर की सारी नाकारत्मक शक्तियां खत्म हो जाती है और घर में साकारत्मक उर्जा का वास होता है। 

3. तेज पत्ते को जलाने से निकलने वाला धुआं आपके आस पास के वातावरण को कुछ इस तरह से बदल देगा के आपका और आपके आस पास के लोग का व्यवहार खुशमिजाज हो जाएगा।

4. तेज पत्ता में Anti Inflammatory होता है | अगर आप मिर्गी के मरीज हो तो तेज पत्ते का धुआ आपके लिए वरदान है |

5. अगर आप काकरोच से परेशान है तो तेज पत्तो को जला कर अपनी रसोई , गार्डन के कोनो में रखें।
 

Related News