01 MAYWEDNESDAY2024 9:23:04 PM
Nari

घर में पालतू जानवर की बदबू से हैं परेशान,इस स्प्रे का करें इस्तेमाल

  • Updated: 25 Jan, 2017 04:30 PM
घर में पालतू जानवर की बदबू से हैं परेशान,इस स्प्रे का करें इस्तेमाल

इंटीरियर डैकोरेशनः घर में कुत्ते रखने का बहुत लोग शौकिन होते हैं। यह वफादार तो होते ही हैं लेकिन इनकी खास केयर करनी भी बहुत जरूरी है। समय पर खाना,साफ-सफाई,बीमार होने पर दवाई और घूमाने के लिए लेकर जाना। इसके अलावा भी कुत्ते के बहुत से काम होते हैं। कुछ लोग घर में इन्हें पाल तो लेते हैं लेकिन अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते। जिससे कई बार इनकी चमड़ी पर टिक्स पड़ जाते है। देख-रेख में की गई जरी सी चूक से कुत्ते से बदबू भी आनी शुरू हो जाती है। घर में अगर छोटा बच्चा हो तो बदबू आने के कारण उसे संक्रमण का खतरा भी हो सकता है। आज हम आपको डॉग से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए घर पर ही स्प्रे बनाने का तरीका बता रहे हैं। जिसको घर पर बना कर छिड़काव करने से आप इस तरह की बदबू से राहत पा सकते हैं। 

जरूरी सामान
- 1/2 कप माउथवॉश
- 1 कप पानी
- 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
- स्प्रे बोतल

इस्तेमाल का तरीका
1. माउथवॉश,पानी और बेकिंग सोडे को स्प्रे बोतल में डाल लें। 
2. इसको अच्छे से हिलाकर घर में 2-3 बार स्प्रे करें। 
3. इसके इस्तेमाल से बदबू दूर हो जाएगी। 
 

Related News