22 DECSUNDAY2024 10:52:35 PM
Nari

Zeenat ने दी लिव-इन की Advice तो फूटा मुमताज का गुस्सा, बोली- 'कूल आंटी बनना चाहती'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 15 Apr, 2024 05:31 PM
Zeenat ने दी लिव-इन की Advice तो फूटा मुमताज का गुस्सा, बोली- 'कूल आंटी बनना चाहती'

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। उनका ये अंदाज सब को पसंद भी है, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ कह दिया है जो अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज को खटक गया है। उन्होंने एक्ट्रेस को इसके लिए खरी- खोटी भी सुना दी। दरअसल, हाल ही में जीनत ने अपनी पोस्ट पर युवाओं को शादी से पहले लिव- इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह दे थी। इसको लेकर अब मुमताज ने असहमति जताई है।

PunjabKesari

मुमताज ने बताया लिव- इन को शादी के लिए खतरा

मुमताज से पिछले दिनों इंटरव्यू के दौरान जीनत के विचार पर अपनी राय देने को कहा गया। इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा,- 'अगर आप शादी से पहले लिव- इन में रह भी लेते हैं तो इस बात की क्या गारंटी है कि बाद में आपकी शादी चलेगी ही। शादी 2 लोग मिलाकर चलाते हैं और दोनों ही लोग उसमें थोड़ा- बहुत सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते हैं।'

PunjabKesari

वो यहीं नहीं रूकी। उन्होंने आगे कहा कि, 'आप खुद बताइए कि अगर आप किसी लड़की के बारे में जानते हैं कि वो लिव- इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं तो क्या आप उसके साथ रिश्ता रखना पसंद करेंगे। क्या आप उस लड़की से शादी करना चाहेंगे। मिसाल के तौर पर आप जीनत को ही ले लीजिए। वे तो अपने शौहर को शादी से पहले से जानती थीं, लेकिन उनकी शादी में कितनी दिक्कतें आईं सबको पता है।'

'कूल आंटी बनना चाहती हैं जीनत'- मुमताज

मुमताज को लिव- इन रिलेशनशिप लड़कियों के लिए सही नहीं लगता है। वो कहती हैं, 'सोशल मीडिया पर कूल बनने के लिए जीनत ये सब कर रही हैं, लेकिन यह हमारे समाज के लिए सही नहीं है। अभी भारतीय लोग इस तरह के रिश्तों के लिए तैयार नहीं हैं। जीनत कूल आंटी बनाने के चक्कर में ये सब लिख रही हैं। उन्हें रिश्तों के बारे में सलाह देने का कोई हक नहीं है'।
 

Related News