13 DECFRIDAY2024 8:40:03 PM
Nari

जरीन खान का झलका दर्द, बोलीं- दुनिया को अपनी कीमत बताने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 25 Jun, 2020 11:42 AM
जरीन खान का झलका दर्द, बोलीं- दुनिया को अपनी कीमत बताने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है?

बॉलीवुड में इन दिनों ज्यादातर सभी स्टार्स घर पर हैं और सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन बॉलीवुड स्टार्स कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपने फैंस से एक सवाल पूछा है और अपने विचार भी साझा किए।

PunjabKesari

दुनिया को कीमत बताने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है?

जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर लिखा है, इस समय मेरे दिमाग में ढेर सारे 'क्यों' हैं। दुनिया को अपनी कीमत बताने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है। क्यों जीवित रहने पर उनकी सराहना नहीं की जाती, जितना मरने के बाद की जाती है। क्यों लोगों को किसी के जीवन की परवाह नहीं होती है, वहीं मरने के बाद उस पर सबके विचार और राय आने शुरू हो जाते हैं। क्यों एक उच्च बुद्धि वाले व्यक्ति की पहचान मानसिक रूप से बीमार होने के रूप में की जा रही है।'

PunjabKesari
क्यों किसी की मौत टीआरपी बन जाती है? 

जरीन ने आगे लिखा, 'क्यों सोशल मीडिया आपकी खुशी और आपके दु:ख की पहचान करने वाला टूल बन गया है। क्यों दुनिया इतनी क्रूर हो जाती है, क्यों किसी व्यक्ति की मौत बस एक व्यवसाय या टीआरपी बनकर रह गई है। क्यों, क्यों, क्यों, आखिर क्यों।'

Related News